Bride Video: लिफ्ट में ही पार्टी करने लगी दुल्हन, वाइन का ग्लास लेकर जमीन पर बैठी
इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक दुल्हन का वीडियो (Bride Video) वायरल हो रहा है (Viral Video). इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन लिफ्ट में जमीन पर बैठकर वाइन (Wine) एंजॉय कर रही है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Video) जबरदस्त पसंद किए जाते हैं. इन वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन के लुक्स के साथ ही शादी की रौनक भी देखने लायक होती है. कुछ समय पहले एक बोल्ड दुल्हन का वीडियो (Bold Bride Video) खूब वायरल हुआ था (Viral Video). यह दुल्हन परिजनों/सहेलियों से घिरे होने के बजाय अपनी ही दुनिया में मस्त नजर आ रही थी.
लिफ्ट में फ्लोर पर बैठी दुल्हन
कुछ दुल्हनों के लहंगे (Bridal Lehenga) काफी भारी होते हैं. पूरे फंक्शन में उन्हें संभालना काफी मुश्किल काम होता है. कई जगहों पर तो बहनें या सहेलियां दुल्हन का लहंगा पकड़कर उसकी चलने में मदद करती हैं. कुछ ऐसा ही हाल वीडियो (Bride Video) में नजर आ रही दुल्हन का भी है. अपने हेवी ब्राइडल लहंगे (Heavy Bridal Lehenga) की वजह से दुल्हन लिफ्ट में फ्लोर (Bride On Lift Floor) पर ही बैठ गई थी.
हाथ में थामा वाइन का ग्लास
दुल्हन को इस बात की जरा भी चिंता नहीं थी कि उसका लहंगा गंदा हो जाएगा. वो न सिर्फ आराम से जमीन पर बैठी रही, बल्कि हाथ में वाइन का ग्लास (Wine Glass) भी थाम लिया. यह कहना गलत नहीं होगा कि दुल्हन शादी से पहले लिफ्ट में मस्त पार्टी (Bride Party Mood) के मूड में आ गई थी. दुल्हन का ऐसा बेफिक्र अंदाज हर किसी को खूब पसंद आ रहा है. उसे अपने लहंगे से ज्यादा कंफर्ट की फिक्र थी, जोकि दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है.
यह भी पढ़ें- शादी से पहले ही 'लुट गई' दुल्हन, सबके सामने इस अंदाज में बयां किया अपना हाल
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग कमेंट में भी दुल्हन के लिए खूब प्यार बरसा रहे हैं.