Trending Photos
नई दिल्ली: Wedding Video: कुछ साल पहले तक दुल्हनें काफी संकोच करती हुई नजर आती थीं. लेकिन आज के समय में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Chemistry) आपस में काफी फ्रेंडली और फ्रैंक (Frank) नजर आते हैं. सिर्फ यही नहीं, जहां पहले सिर्फ दूल्हा ही अपनी बारात में डांस (Barati Dance) करते हुए एंट्री (Groom Entry) लेता था. वहीं अब ब्राइड एंट्री (Bride Entry Dance) में भी डांस का ट्रेंड काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. देखिए दूल्हा-दुल्हन का डांस वीडियो (Bride Groom Dance Video).
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शादी का वीडियो (Wedding Video) गजब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Bride Entry Video) में दुल्हन अपने भाई-बहनों के साथ वेडिंग स्टेज तक चढ़ते हुए नजर आ रही है. स्टेज की सीढ़ियां चढ़ने से पहले दुल्हन ने जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के मशहूर गाने 'लुट गए' (Lut Gaye) पर डांस करना शुरू कर दिया था. दुल्हन का डांस (Bride Dance) देखकर फोटोग्राफर से लेकर मेहमान तक, सब उसके आस-पास इकट्ठा हो गए थे.
दूल्हा अपनी दुल्हन (Bride Groom Video) को रिसीव करने के लिए सीढ़ियों से उतरकर नीचे जा रहा था लेकिन उसे डांस करते हुए देखकर वह खुद को रोक नहीं पाया. दुल्हन का साथ देने के लिए दूल्हे ने भी वहीं डांस करना शुरू कर दिया था. वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन की केमिस्ट्री देखने लायक है. डांस (Bride Groom Dance) करते हुए दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे थे.
यह भी पढ़ें- शादी की स्टेज पर अचानक खिला कमल का फूल, पंखुड़ियों के बीच नजर आए दूल्हा-दुल्हन
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.