Birthday Of PM Modi: सोशल मीडिया पर दो चीजों की चर्चा जोर शोर से हो रही है. पहली, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का जन्मदिन और दूसरी, उनके खास दिन पर भारत आए चीते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के मौके पर भारत में चीता प्रोजेक्ट (Cheetah Project) का उद्घाटन हुआ है. ऐसे में इन चीतों से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी परवीन कस्वां ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन (Caption) में लिखा है कि जब चीते भारत वापस आ रहे हैं. देखें किस तरह से अंतिम लॉट का शिकार (Hunt) हुआ, उन्हें अपंग और शिकार पार्टियों के लिए पालतू बनाया गया. पहले आप भी 1939 के इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...



जानें चीतों का इतिहास


अधिकारी ने आगे बताया कि कोरिया (Chhattisgarh) के महाराजा रामानुज प्रताप सिंह देव ने 1947 में आखिरी तीन चीतों का शिकार किया था. इन सभी का शिकार रात में किया गया था. इस वीडियो के अलावा चीतों की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रही हैं. लोग इन दुर्लभ तस्वीरों को देखकर खुद को खुशकिस्मत समझ रहे हैं. आप भी ऐसी ही एक फोटो देखिए... 



फोटो ने भी बटोरी सुर्खियां


आईएफएस अधिकारी के द्वारा शेयर की गई फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. इन फोटोज में अफसर ने चीतों (Cheetahs) से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है. फोटोज के जरिए बताया गया कि 1921-22 में प्रिंस ऑफ वेल्स की भारत यात्रा के दौरान चीतों का शिकार किया गया. बता दें कि 1952 में भारत में चीतों को विलुप्त (Extinct) घोषित कर दिया गया.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर