women long hairs china village: आजकल लड़कियों में छोटे बाल रखने का फैशन है, तो वहीं लड़कों में लंबे बाल और बियर्ड रखना चलन में है. इससे साफ है कि लंबे बालों का शौक लड़के और लड़कियों दोनों को होता है. लेकिन लंबे, घने और सुंदर बाल पाना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन दुनिया में एक ऐसा गांव भी है, जहां हर महिला के बाल 6-7 फीट लंबे होते हैं. इस गांव का नाम हुआंगलुओ है, जिसे "लॉन्ग हेयर विलेज" कहा जाता है. यहां की महिलाएं अपने बाल पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार काटती हैं, वो भी 18 साल की उम्र में.  लंबे बालों को वे खास मानती हैं और शादी के बाद इन कटे बालों को संभाल कर रखती हैं. यहां लंबे बाल सुंदरता और खुशहाली का प्रतीक माने जाते हैं.


ये भी पढ़ें: विदाई में रोते हुए Gen-Z दुल्हन ने मचाया घमासान, दूल्हे के चेहरे पर छा गया सन्नाटा, देखे वीडियो 


महिलाओं के बाल हैं 7 फुट तक लंबे


चीन के दक्षिणी हिस्से में एक शहर गुइलिन है यहां से दो घंटे की दूरी पर हुआंगलुओ गांव स्थित है. यह गांव देखने में तो साधारण लगता है, लेकिन जब आप यहां की महिलाओं को देखेंगे, तो हैरान रह जाएंगे. यहां की महिलाओं के बाल उनके कद से भी लंबे होते हैं. 4 फीट से ज्यादा लंबे बाल यहां आम बात है. कुछ महिलाओं के बाल 6 फीट तक लंबे हैं, और साल 2004 में एक महिला के बालों की लंबाई 7 फीट नापी गई थी.


याओ जनजाति के लोगों की अनोखी कहानी


आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गांव की महिलाओं के बाल 1 किलो तक भारी होते हैं. ये याओ जनजाति के लोग हैं, और इनकी महिलाएं अपने बालों को लंबा रखती हैं. ये जीवन में सिर्फ एक बार बाल काटती हैं. 


ये भी पढ़ें: जेन Z, अल्फा के बाद आई Generation बीटा, AI बनेगा सुपर फ्रेंड लेकिन मुश्किलें मुंह फाड़कर खड़ी हैं
 


खास शैंपू का इस्तेमाल करते हैं


जब ये 17-18 साल की होती हैं, तब बाल काटने का मौका आता है, और वह भी किसी उत्सव से कम नहीं होता. इसके बाद वे कभी बाल नहीं काटतीं. अपने बालों को लंबा और घना रखने के लिए उन्हें खूब देखरेख करनी पड़ती है.  ये महिलाएं खुद से एक खास किस्म का शैंपू बनाती हैं. इसमें चाय, फर, और कई अन्य जड़ी-बूटियों का इस्तेमाल किया जाता है.


 हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट इनके गांव घूमने आते हैं


अब आपको बताते हैं उस वजह के बारे में, जिसकी वजह से ये महिलाएं अपने बाल बढ़ाती हैं. दरअसल, ये बाल वे अपने पूर्वजों के सम्मान में बढ़ाती हैं. उनका मानना है कि बाल, पूर्वजों से संवाद का एक माध्यम हैं. इसी कारण वे अपने पूर्वजों को खुश रखने के लिए बालों को कभी नहीं काटतीं. जिन महिलाओं की शादी नहीं हुई होती, वे अपने बालों को स्कार्फ से ढककर रखती हैं. वहीं, शादीशुदा महिलाएं अपने बालों को सिर पर आगे की ओर जूड़ा बनाकर रखती हैं. याओ महिलाओं का डांस भी काफी मशहूर है और अक्सर चर्चा में रहता है. इनकी अनोखी संस्कृति और परंपरा को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट इनके गांव घूमने आते हैं.