Adult Diapers For Concert: कई लोग कंसर्ट, सिनेमा या थिएटर में प्रदर्शन के दौरान बाथरूम ब्रेक के लिए जाने की वजह से परेशान होते हैं. इसी समस्या का समाधान लाने के लिए अब एक नया प्रोडक्ट बाजार में आया है—इवेंट-स्पेसिफिक एडल्ट डायपर्स. ये डायपर्स उन लोगों के लिए एक क्रिएटिव और अनकंवेंशनल सॉल्यूशन हैं जो बिना किसी रोक-टोक के इवेंट्स का आनंद लेना चाहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पिट डायपर' एक अनोखा और नया विचार


बेवरेज कंपनी लिक्विड डेथ और किम्बर्ली-कार्क ब्रांड डेपेंड के बीच एक साझेदारी के तहत 'पिट डायपर' लॉन्च किया गया है. इस डायपर का उद्देश्य कंसर्ट देखने आने वाले लोगों को बिना बाथरूम ब्रेक के इवेंट का पूरा अनुभव देने का है. इस डायपर की कीमत $75 (लगभग ₹6000) है और यह कंसर्ट में जाने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, यह लिमिटेड-एडिशन डायपर पहले ही बिक चुका है. इसकी डिज़ाइन में रॉक 'न' रोल का एस्थेटिक है, जिसमें स्पाइक्स, मेटल की चेन और गोल्ड-एंब्रॉयडर्ड स्कल शामिल है.


पिट डायपर की खासियत


डेपेंड और लिक्विड डेथ के द्वारा किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इस डायपर की तस्वीर शेयर की गई, जिसमें लिखा, "अब कभी भी मिड-शो बाथरूम ब्रेक के लिए मोस पिट से बाहर न जाएं, पिट डायपर के साथ. @dependbrand द्वारा पावर किए गए इस पिट डायपर में आपको सारे शो की सुरक्षा मिलेगी." इस पोस्ट में यह भी कहा गया कि पिट डायपर पहले ही बिक चुका है, लेकिन आप इसके विज्ञापन को लिंक में देख सकते हैं. इस डायपर के साथ एक बॉक्स भी आता है, जिसमें 52 डेपेंड गार्ड्स होते हैं, जो नमी को लॉक करते हैं और कंसर्ट को देखने के अनुभव को बिना किसी परेशानी के पूरा करते हैं.


देखें पोस्ट-



सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं


कुछ लोग इस आइडिया को चौंकाने वाला मान रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसकी सराहना कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने इसे कंसर्ट प्रेमियों के लिए एक परफेक्ट आइडिया कहा. दूसरे ने लिखा, "मुझे उस व्यक्ति से प्यार हो गया है जो इस मार्केटिंग के लिए जिम्मेदार है." वहीं एक और यूजर ने सवाल किया, "आप लोगों को क्या हो गया है?" और एक अन्य ने मजाक करते हुए लिखा, "इन्होंने तो मेरी सोच को पढ़ लिया."