`नाच मेरी रानी` गाने पर कपल ने किया इतना धमाकेदार डांस, देखकर दिल हार बैठे गुरु रंधावा
Couple Dance Video: एक कपल का `नाच मेरी रानी` गाने पर डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह डांस वीडियो इतना जबरदस्त है कि खुद गुरु रंधावा भी इस गाने पर अपना दिल हार बैठे हैं.
Couple Dance Video: सिंगर गुरू रंधावा का गाना जब भी आता है, वह सोशल मीडिया पर छा जाता है. लोग उनके गानों पर जमकर डांस वीडियो बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. हाल ही में आया उनका गाना 'नाच मेरी रानी' भी जमकर धूम मचा रहा है. इस गाने पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं और गाने के कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
कपल का जबरदस्त डांस वायरल
'नाच मेरी रानी' गाने पर एक कपल का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. यह डांस वीडियो इतना जबरदस्त है कि खुद गुरु रंधावा भी इस गाने पर अपना दिल हार बैठे हैं. इसके बाद उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस डांस वीडियो को शेयर किया है. इस गाने पर कपल ने ऐसे डांस मूव्स दिखाए हैं कि लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं. देखें वीडियो-
सोशल मीडिया यूजर्स इतनी छोटी उम्र में बच्ची के इतने जबरदस्त डांस को देखकर हैरान थे. लोगों ने बच्ची के डांस का जमकर लुत्फ उठाया था. वीडियो को बच्ची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट geetbaggaa से शेयर किया था. इस प्यारी सी बच्ची का नाम गीत कौर बग्गा है. गीत कौर बग्गा अपने डांस की वजह से इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं.