Apology Money Case in Court: देश दुनिया से परिवार और रिलेशनशिप के कई अजीब मामले सामने आते रहते हैं.. कुछ मामले तो कोर्ट में पहुंच जाते हैं. इसी बीच चीन की शंघाई कोर्ट का एक मामला चर्चा में है. हुआ यह कि कोर्ट ने एक व्यक्ति को उसकी एक्स गर्लफ्रेंड द्वारा माफी के रूप में दिए गए 300,000 युआन लगभग 40000 डॉलर यानि 34 लाख रुपये वापस करने की बाध्यता से मुक्त कर दिया. यह रकम महिला ने अपने अफेयर के चलते रिश्ते को बचाने के लिए दी थी. यह मामला तब शुरू हुआ जब उस शख्स ने ने अपनी गर्लफ्रेंड पर अपने भतीजे के साथ अफेयर का आरोप लगाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 में शुरू हुआ रिश्ता और धोखे का खुलासा
असल में साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का नाम ली है और महिला का नाम सू है. उनकी मुलाकात 2018 में हुई थी और जल्द ही वे डेटिंग करने लगे. लेकिन 2020 में ली ने पाया कि सू ने उसके भतीजे के साथ संबंध बनाए थे. इससे आहत होकर ली ने रिश्ता खत्म करने की बात कही. इसके बाद सू ने माफी का पत्र लिखते हुए कहा कि मैंने अपनी गलतियों पर गहराई से विचार किया है. मैंने आपको कई बार धोखा देकर गहरी पीड़ा दी. मैं अपनी गलतियां सुधारने और आपको मुआवजा देने का वादा करती हूं.


पैसे ट्रांसफर और रिश्ता जारी रखने की कोशिश
माफी के रूप में सू ने दो दिनों में ली को 300,000 युआन ट्रांसफर किए. इस घटना के बाद उनका रिश्ता दोबारा शुरू हुआ लेकिन 2022 में ली को फिर पता चला कि सू का उसके भतीजे के साथ अफेयर जारी है. इसके बाद ली ने रिश्ता पूरी तरह से खत्म कर दिया.


रिश्ता टूटने पर पैसे की वापसी की मांग
रिश्ता टूटने के बाद सू ने 300,000 युआन की वापसी की मांग की. उसने दावा किया कि यह रकम शादी की शर्त पर दी गई थी, लेकिन शादी न होने के कारण इसे लौटाया जाना चाहिए. ली ने यह मांग ठुकराते हुए कहा कि यह रकम उसे हुए भावनात्मक नुकसान की भरपाई के रूप में दी गई थी.


कोर्ट का फैसला और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
इसके बाद कोर्ट ने इस साल की शुरुआत में फैसला सुनाते हुए कहा कि यह रकम सू ने स्वेच्छा से दी थी इसलिए इसे वापस करने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने इसे 'गिफ्ट' नहीं माना. इस मामले ने सोशल मीडिया पर बड़ी चर्चा छेड़ दी. एक यूजर ने लिखा, "उनका रिश्ता तो उपन्यास या टीवी धारावाहिकों से भी ज्यादा नाटकीय है." वहीं, एक अन्य ने इसे "प्रेम और वफादारी के नुकसान का मुआवजा" बताया. Photo: AI