Cow Arrested: गाय पर लगा हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया, अब चलेगा मुकदमा
Cow Attack Baby: गाय के हमले के कारण बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद अब पुलिस ने आरोपी गाय और इसके मालिक को हिरात में लिया है. बताया जा रहा है कि अब इस गाय पर मुकदमा चलाया जाएगा.
Cow Arrested For Attacking Baby: किसी भी जुर्म में आपने लोगों की गिरफ्तारी की खबरें तो खूब सुनी होंगी, लेकिन इस बार एक गाय को हमले के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर होती है लेकिन ये हकीकत है कि पुलिस ने खुद इस बात की पुष्टी करते हुए बताया है कि उन्होंने गाय के साथ साथ उसके मालिक को भी हिरासत में लिया है.
मौके पर हुई लड़के की मौत
मामला साउथ सूडान के लेक्स स्टेट का है. यहां एक फार्म के नजदीक मौजूद एक बच्चे पर हमले के आरोप में एक गाय को गिरफ्तार कर लिया गया. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, गाय के हमके के कारण लड़के की वहीं पर तुरंत मौत हो गई. इसके बाद अब गाय को रुंबेक सेंट्रल काउंटी पुलिस स्टेशन में रखा गया है.
पहले भी जानवरों पर चल चुका है मुकदमा
आपको बता दें कि सूडान में इससे पहले भी जानवरों को अरेस्ट किया गया था, उनपर मुकदमा चला और फिर उन्हें जेल की सजा भी हुई. कुछ समय पहले ही एक भेड़ को 45 साल की महिला के मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, फिर उस पर मुकदमा भी चला, और आखिर में उसे तीन साल जेल की सजा दे दी गई थी.
देश का ऐसा है कानून
जब भेड़ की सजा पूरी हो जाएगी, तब देश के कानून के मुताबिक, उसे मृतक के परिवारवालों को ही दे दिया जाएगा. इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूडान में में कोई भी पालतू जानवर अगर किसी की जान ले लेता है, तो सजा खत्म होने के बाद उसे हर्जाना के तौर मृतक के परिवार वालों को सौंप दिया जाता है.
Wedding Night Video: सुहागरात में पति ने कर दी ऐसी हरकत, पत्नी ने वीडियो बनाकर कर दिया वायरल