नई दिल्ली: कुछ लोग काफी उम्रदराज होने के बाद भी गजब फिट और एक्टिव होते हैं. उनकी एनर्जी देखकर कई बार जवान लोग भी शर्माने पर मजबूर हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दादी (Dadi Video) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में वे अपने पोते के साथ धमाकेदार डांस (Dance Video) करते हुए नजर आ रही हैं.


दादी के डांस पर टिकी नजर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (instagram) पर दादी-पोते की बॉन्डिंग दर्शाने वाले कई अकाउंट मौजूद हैं. अंकित जांगीड़ (Ankit Jangid) नामक कंटेंट क्रिएटर ने अपनी दादी के साथ का डांस वीडियो (Dadi Dance Video) इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में दादी (Dadi Video) की एनर्जी वाकई देखने लायक है. 89 साल की दादी बादशाह (Badshah Song) के गाने पर अपने मूव्स दिखा रही हैं.



दादी ने बनाए अपने स्टेप्स


डांस की शुरुआत में दादी बादशाह के गाने (Badshah Song) पर होने वाले डांस के असली मूव्स कॉपी करने की कोशिश करती हैं. लेकिन फिर वे अपने खुद के मूव्स पर ही डांस करने लग जाती हैं. इस वीडियो (Dance Video) को अब तक 40 लाख से भी ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. लोग इस वीडियो (Viral Video) पर कमेंट करके दादी की खूब तारीफ कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- पेड़ पर चढ़कर लड़के के साथ गेम खेल रही थी लड़की, अचानक कूदी तो हुआ ऐसा


दादी का डांस है सुपर से ऊपर


इस वीडियो (Dadi Video) में दादी के डांस को लोग पोते से बेहतर बता रहे हैं. किसी को इनकी बॉन्डिंग क्यूट लग रही है, कोई दादी को 'आई लव यू' कह रहा है तो कुछ लोग उनकी बच्चों जैसी एनर्जी के फैन हुए जा रहे हैं. ज्यादातर लोगों का कहना है कि 89 साल में भी दादी जितनी एनर्जेटिक हैं, उतना तो आज-कल 30-40 साल के लोग भी नहीं होते.


ऐसे डांस वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें