Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के कपल वीडियो (Couple Video) अपलोड किए जाते हैं. कुछ कपल्स काफी डेयरिंग होते हैं तो कुछ एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार दर्शाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कपल वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें लड़का और लड़की वर्ल्ड फेमस ट्रस्ट गेम (Trust Game) खेल रहे हैं.
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक कपल का डेयरिंग वीडियो (Couple Video) वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Viral Video) में दोनों ट्रस्ट गेम (Trust Game) खेल रहे हैं यानी उन्हें एक-दूसरे पर विश्वास करके कुछ ऐसा करना है, जिसमें जरा सी लापरवाही उन पर भारी पड़ सकती है. इस वीडियो में लड़की पेड़ की डाल पर लड़के की तरफ पीठ करके खड़ी है.
लड़की उसी पोजिशन में पेड़ से नीचे की तरफ कूद जाती है. यहां गौर करने वाली बात है कि लड़की को नीचे खड़े लड़के पर भरोसा कितना है. उसे एक पल के लिए भी ऐसा नहीं लगता है कि कहीं लड़का उसे धोखा न दे दे. वह जिस तरह से पीठ करके खड़ी थी, वैसे ही नीचे कूद जाती है और लड़का लपककर उसे कैच कर लेता है (Boy Catches Girl).
यह भी पढ़ें- स्टेज पर दूल्हे की गोद में चढ़ी दुल्हन, बदल गया शादी का पूरा माहौल
इस वायरल वीडियो (Viral Video) को अब तक 1 लाख 31 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट में लोग दोनों के भरोसे की तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि हर रिश्ता (Relationship) भरोसे की नींव पर टिका होता है और इन दोनों में वह ट्रस्ट और प्यार साफ नजर आ रहा है.