Delhi AIIMS: रिटायरमेंट अक्सर एक बहुत ही भावुक पल होता है, खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने अपना पूरा जीवन अपने पेशे को समर्पित किया हो. हाल ही में दिल्ली के एम्स से रिटायर हुए प्रसिद्ध भारतीय नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीवन सिंह टिटियाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. डॉ. टिटियाल की विदाई का एक वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसमें पद्मश्री पुरस्कार विजेता टिटियाल को अस्पताल में अपने सहकर्मियों के बीच चलते हुए देखा जा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: नौकरी से सैलरी तक, महिला ने समझाए शब्दों के मायने, वीडियो देख लोग बोले- आंटी जी कमाल हैं!


रिटायरमेंट पर फूट-फूटकर रोए एम्स के डॉक्टर


वीडियो में डॉ. टिटियाल के सभी सहकर्मी उनके लिए जोरदार ताली बजा रहे हैं, और डॉ. टिटियाल अपने कलीग्स को गले लगाकर भावुकता के साथ अलविदा कहते दिखाई दे रहे हैं. 46 साल की सेवा के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस वीडियो में डॉ. टिटियाल के चेहरे पर आंसू बह रहे हैं और वे अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहे हैं। इस दिल छू लेने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके कई साथी डॉक्टर भी विदाई के समय भावुक हो गए हैं और आंसू पोंछ रहे हैं.


 



रिटायरमेंट का वीडियो हुआ बंपर वायरल 


पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "AIIMS से पद्मश्री डॉ जीवन सिंह सर की विदाई के भावुक पल"इस वीडियो को अब तक 6.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, वहीं, 3 लाख 62 हजार से ज्यादा लोग इसे पसंद किए है और कई यूज़र्स ने कमेंट में अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर की हैं. कुछ यूज़र्स ने डॉ. टिटियाल से व्यक्तिगत रूप से मिलने के अपने अनुभव भी साझा किए और उनके व्यवहार और चरित्र की जमकर प्रशंसा की. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा, “इस तरह आप एक लीजेंड के प्रति अपना सम्मान दिखाते हैं.” वहीं, दूसरे यूज़र ने कहा, “डॉक्टर और शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता” इन प्रतिक्रियाओं से साफ़ जाहिर होता है कि डॉ. टिटियाल के प्रति लोगों का गहरा सम्मान और प्यार है.


ये भी पढ़ें: अस्पताल के बिस्तर पर भी नहीं रुकी जिंदादिली, बुजुर्ग महिला ने लगाया लिपस्टिक और किया मेकअप!
 


दलाई लामा और अटल बिहारी वाजपेयी कर चुके हैं, ऑपरेशन


डॉ. जी एस टिटियाल ने न केवल आम लोगों बल्कि दलाई लामा और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों का भी इलाज किया था. उनके असाधारण काम की वजह से न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है. इसी कारण, सरकार ने उन्हें 2014 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया. डॉ. टिटियाल ने एक लाख से ज्यादा लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया. उनका समर्पण और मेहनत ही उन्हें दूसरों से अलग बनाती थी. वे हमेशा लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहते थे, और यही वजह है कि उनके साथ काम करने वाले लोग और उनके मरीज उन्हें बहुत सम्मान देते थे. उनकी मेहनत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब वे रिटायर हो रहे थे, तब भी उन्होंने सात लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया. उनके योगदान और काम की नैतिकता आज भी सबको प्रेरित करती है.


कौन है, डॉ. जी एस टिटियाल


डॉ. जी एस टिटियाल का जन्म उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एम्स दिल्ली में काम करना शुरू किया. अपने करियर के दौरान, उन्होंने न केवल हजारों लोगों की आंखों की रोशनी लौटाई, बल्कि आंखों से जुड़ी कई नई जानकारियां भी खोजीं, जो आज भी चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.