Video: दिल्ली मेट्रो वाली वायरल बिकिनी गर्ल आई सामने, बोली- मेरी मर्जी मैं चाहे जो पहनूं, किसी को दिक्कत है तो...
Delhi Metro Bikini Girl: वायरल गर्ल मेट्रो में छोटे कपड़े पहनकर घूम रही थी. वह मेट्रो में ब्रालेट और स्कर्ट पहले दिखाई दी. फिलहाल, अब उसका एक बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से कुछ भी पहनने के लिए स्वतंत्र है.
Delhi Metro Viral Bikini Girl: पिछले दिनों आपने सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक लड़की को दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर सफर करते हुए देखा होगा. उसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई सारे लोगों ने विरोध जताया था. इसके बाद कई सारे लोगों ने कहा कि यह लड़की सिर्फ और सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट कर रही है और इसी वजह से वह इंटरनेट पर काफी वायरल हो गई. वायरल गर्ल मेट्रो में छोटे कपड़े पहनकर घूम रही थी. वह मेट्रो में ब्रालेट और स्कर्ट पहले दिखाई दी. फिलहाल, अब उसका एक बयान सामने आया है, जिसमें उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से कुछ भी पहनने के लिए स्वतंत्र है.
दिल्ली मेट्रो में वायरल हुई बिकिनी गर्ल का आया बयान
मीडिया से बात करते हुए उसने बताया कि मैं क्या पहनना पसंद करती हूं या क्या पहनना चाहती हूं यह सिर्फ और सिर्फ मुझपर निर्भर करता है. मैं कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं कर रही हूं और न ही मैं ऐसा फेमस होने के लिए कर रही हूं. मुझे यह बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग मेरे बारे में क्या विचार रखते हैं. कई लोगों ने लड़की की तस्वीरों को देखकर की ये शायद उर्फी जावद (Urfi Javed) की नकल कर रही है. हालांकि, इस पर लड़की ने अपना बयान देते हुए कहा कि मुझे तो उर्फी के बारे में पता ही नहीं. मुझे मेरे दोस्तों ने उर्फी के बारे में बताया. शॉर्ट ड्रेस पहनने पर कई सारे लोगों ने इंटरनेट पर विरोध किया.
लड़की ने कहा कि ये मेरी जिंदगी है, जो चाहे वो करूं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की का नाम रिदम छनाना है, जिसकी उम्र 19 साल की है. रिदम ने कहा कि मेरा परिवार भी इससे खुश नहीं और इस वजह से पड़ोसी भी धमकी दे रहे हैं. मेरी मर्जी मैं चाहे कुछ भी पहनूं. इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या बोलते हैं. तस्वीरें वायरल होने के बाद डीएमआरसी ने भी अपने बयान में कहा कि यात्रियों से मर्यादित कपड़े पहनने की अपील है. लड़की ने कहा कि मेट्रो में ट्रेन के अंदर वीडियोग्राफी करने की कोई कायदे-कानून नहीं है. अगर उन्हें मेरे कपड़े से प्रॉब्लम है तो उनसे भी होनी चाहिए जो लोग मेट्रो के भीतर वीडियो बना रहे हैं.
'पिंक लाइन पर रोका जा चुका है मुझे'
रिदम ने कहा, "मैं भी एक रूढ़िवादी परिवार से संबंध रखती हूं और मेरे परिवार के लोग भी इस पर ऐतराज जताते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये मेरी जिंदगी है, मैं जो चाहूं वो करूंगी. मैं कई महीने से मेट्रो में सफर कर रही हूं. मुझे पिंक लाइन पर कई बार रोक भी दिया गया, लेकिन बाकी की लाइन्स में मैं सफर कर लेती हूं. हालांकि, मुझे सेक्युरिटी को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं. लोगों द्वारा प्रतिक्रिया सुन-सुनकर अब आदी हो चुकी हूं."
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे