Harvesting Machine: भारत एक कृषि प्रधान देश है. तमाम तरह की फसलें यहां के किसान अपने खेतों में पैदा करते हैं. इसी बीच इन दिनों गेहूं की कटाई का मौसम चल रहा है और देशभर के किसान गेहूं काटने के लिए तमाम तरह की मशीनों की मदद ले रहे हैं. हालांकि कुछ किसान खुद अपने हाथ से अपने गेहूं की कटाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बहुत दिलचस्प वीडियो सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, इस वीडियो को कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो कुछ पुराना बताया जा रहा है लेकिन एक बार फिर से वायरल हुआ है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक किसान अपने खेत में गेहूं की फसल की कटाई करता हुआ दिख रहा है. उसने जबरदस्त जुगाड़ से गेहूं की कटाई की है. इस वीडियो को देखने वाले देखते रह गए हैं.


इस वीडियो में एक किसान बहुत ही देसी अंदाज में गेहूं की कटाई करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि उसने पूरे खेत की कटाई इसी तरह की हुई है. इसके लिए उसने घर पर गेहूं काटने की मशीन बनाई है. उसने एक मजबूत डंडे में कटाई के कुछ यंत्र लगाए हैं और उसके साथ ही एक देसी कंटेनर भी लगाया हुआ है. इसके चलाकर एक ही झटके में  फसल को काटते नजर आ रहा है. 


इस यंत्र के सहारे वह अकेले ही कई मजदूरों का काम आसानी से कर पा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि हो सकता है कि यह किसान भाइयों के काम आ जाए. बता दें कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों में गेहूं काटने की पारंपरिक विधियां अलग-अलग हैं. कोई ट्रैक्टर में यंत्र बांधकर गेहूं काटता है तो कुछ लोग कंपाउंड मशीन से गेहूं काटते हैं. फिलहाल यह वीडियो सामने आया है.



 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी