बेटी को College छोड़ने जा रहे पिता की आंख में आए आंसू, फूट-फूटकर रो पड़े और फिर
Miranda House College: दिल्ली विश्वविद्यालय की मिरांडा हाउस कॉलेज में एडमिशन के बाद जैसे ही बेटी अपने पिता के साथ कॉलेज के लिए निकली, उसके पिता के आंखों में आंसू थे और उनके इमोशन से समझा जा सकता है कि उनके लिए यह कितनी बड़ी बात है.
Delhi University: एक पिता का अपनी बेटी को उसके नए कॉलेज में छोड़ने के दौरान आंसू बहाते हुए देखा जा सकता है, जिसका एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ दिन पहले प्रेक्षा नाम के एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस क्लिप को आठ मिलियन से अधिक बार देखा गया और करीब 10 लाइक्स मिले. प्रेक्षा ने वीडियो शेयर करते हुए इस पूरी घटना के बारे में बताया. दिल्ली विश्वविद्यालय की मिरांडा हाउस कॉलेज में एडमिशन के बाद जैसे ही बेटी अपने पिता के साथ कॉलेज के लिए निकली, उसके पिता के आंखों में आंसू थे और उनके इमोशन से समझा जा सकता है कि उनके लिए यह कितनी बड़ी बात है.
बेटी को कॉलेज छोड़ने गए पिता के आंख से निकले आंसू
प्रेक्षा ने कैप्शन में लिखा, 'वे मुझे हमारे सपनों की जगह मिरांडा हाउस कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में छोड़ रहे थे. यह मेरा पहला दिन था इसलिए हम बस कैंपस की खोज कर रहे थे और अचानक मैंने देखा कि मेरे पिता की आंखों से आंसू बह रहे हैं.'
इसके अलावा प्रेक्षा ने कहा, 'वह (उनके पिता) खुशी से बहुत अभिभूत थे और इमोशन्स के नेक्स्ट लेवल पर थे. उनका जिगर का टुकड़ा उनसे बहुत दूर हो जाएगा यह भी एक कड़वा सच था, जोकि उन आंसुओं ने मुझे बताया. मैंने जितने त्याग किए, सारी मेहनत मैंने की, इस सपने को हासिल करने के लिए मैंने जो कुछ भी किया वह सब अंत में कुछ ऐसे देखने को मिला. मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मैं आपके स्माइली चेहरे और जगमगाती आंखों को देखने के लिए कुछ भी कर सकती हूं. थैंक्यू मम्मा पापा! आई लव यू.'
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
क्लिप में प्रेक्षा के माता-पिता उसे उसके दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कॉलेज में छोड़ते हुए देखे गए. परिसर का भ्रमण करते समय उसके पिता फूट-फूट कर रो पड़े. इस इमोशनल पल ने इंटरनेट को भी भावुक कर दिया. अभिनेता रोहित श्रॉफ और प्रसिद्ध वेब श्रृंखला अभिनेता आयुष मेहरा सहित हस्तियों ने भी पोस्ट पर टिप्पणी की. आयुष मेहरा ने लिखा, 'आप तीनों के लिए ढेर सारा प्यार'. जबकि रोहित श्रॉफ ने लिखा, 'यह इंटरनेट पर सबसे अच्छा वीडियो है. मुझे बहुत अच्छा लगा. बधाई हो!.' नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक अकाउंट ने भी वीडियो पर कमेंट किए.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर