कैदी के साथ कुछ ऐसा कर रही थी महिला जेलर, वीडियो सामने आते ही हुई सस्पेंड
Shocking News: जेल का नाम सुनकर ही जेहन में सलाखों के पीछे बंद खौफनाक अपराधी आ जाते हैं. जेलर कैदियों को काबू में रखने के लिए उन पर खासी सख्ती बरतते हैं लेकिन एक मामले में उल्टा ही हो गया.
Viral News: कैदी जेल में सबसे ज्यादा खौफ जेलर से खाते हैं. साथ ही जेल की कठोर जिंदगी से निजात पाने के लिए अपने दिन गिनते हैं. ऐसा आपने शायद ही सुना होगा कि जेल में कोई रिश्ता बन जाए. पर ब्रिटेन की जेल में ऐसा हुआ जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. यहां जेलर और कैदी के बीच रिलेशनशिप डेवलप हुआ और मामला खासा बढ़ गया.
यह भी पढ़ें: भारत के इन पड़ोसी देशों की सेना दुनिया में सबसे कमजोर, मिसाइल तो छोड़ो युद्ध के लिए टैंक तक नहीं
जेलर को कैदी से हुआ प्यार
आमतौर पर जेल से कई ऐसी कहानियां निकलकर आती हैं, जो समाज और कानून व्यवस्था को लेकर खौफनाक सच्चाईयां बयान करती हैं. लेकिन ब्रिटेन की एक जेल से जेलर और कैदी की लव स्टोरी सामने आई है. यह जेल है ब्रिटेन के नॉर्थम्पटनशायर की हाई-सिक्योरिटी फाइव वेल्स जेल. यहां पर एक महिला जेलर और कैदी के बीच नजदीकियां ऐसी बढ़ीं कि इसने जेल प्रशासन को हिला कर रख दिया.
यह भी पढ़ें: पहले आतंकियों के सामने सरेंडर करके करवाई बेइज्जती, अब सफाई देने में जुटा पाकिस्तान
जेल में वायरल हो गया था वीडियो
जेल में महिला जेलर और कैदी के बीच की नजदीकियां किसी ने कैमरे में कैद कर लीं और जब यह वीडियो जेल प्रशासन के नॉलेज में आया तो हड़कंप मच गया. महिला जेलर को तुरंत तुरंत निलंबित कर दिया गया. साथ ही उस कैदी को दूसरी जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब जेल के अंदर ही यह वीडियो वायरल हो गया.
यह भी पढ़ें: चीन ने दौड़ाई दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, वंदे भारत से ढाई गुना रफ्तार, फीचर-टेक्नोलॉजी जानकर कानों से निकलेगा धुआं
पहले भी जेलर-कैदी के बीच हो चुका है प्यार
इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जब जेलर और कैदी के बीच प्यार हो गया. कुछ ही समय पहले अफगानिस्तान में एक जेलर खूबसूरत महिला कैदी पर ऐसा लट्टू हो गया कि उससे जबरन निकाह भी रचा लिया. बाद में मामला सामने आने पर जेलर को बखौस्त कर दिया गया था.
दरअसल, लंबे समय तक बातचीत करने और एक-दूसरे के संपर्क में रहने से इस तरह के रिश्ते पनप जाते हैं. कई बार कैदी अपने फायदे के लिए ऐसे रिश्ते बनाने के लिए आसानी से तैयार हो जाते हैं. इससे पहले ब्रिटेन में इसी साल लिंडा डी सूजा अब्रू नाम की महिला जेलर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक कैदी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आईं थीं. लिंडा को इसके लिए जेल और समाज दोनों की सजा का सामना करना पड़ा.