Flying Cycle Video Goes Viral: क्या आपने कभी उड़ती हुई साइकिल देखी है? या फिर आपने कभी किसी को साइकिल चलाते-चलाते हवा में उड़ते हुए देखा? अगर नहीं तो चलिए हम आपको एक चौंकाने वाला वीडियो दिखलाते हैं. शायद इस वीडियो को देखने के बाद आप भी भरोसा नहीं कर पाएंगे. एक शख्स ने साइकिल का पैडल चलाने के बाद कुछ सेकेंड के लिए हवा में उड़ गया. यह सुनकर आपको आंखें चौड़ी करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह सच बात है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुछ लोग 'फ्लाइंग साइकिल' पर काम कर रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो को बीते रविवार को शेयर किया गया है, जिसे मोहम्मद जमशेद नाम के यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पैडल मारकर हवा में उड़ाई साइकिल 


वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स जो किसी पॉलीथीन जैसे चीज से कवर है, वह अपनी पूरी जान लगाकर साइकिल पर पैडल मार रहा है ताकि वह हवा में उड़ सके. वीडियो में आप उस शख्स को साइकिल को पैडल मारकर हवा में उड़ाने का प्रयास करते देख सकते हैं. साइकिल के साथ प्लेन जैसे विग्स जुड़े हुए हैं, जो यह दर्शाता है कि शायद यह हवा में उड़ने वाली है. इस वीडियो को ट्विटर पर @jamshed_mohamed नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'इस शख्स ने साइकिल चलाते हुए एक प्लेन उड़ाने की कोशिश की. यह एक मल्टी-टास्किंग है.'


 



 


वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो को एक लाख 70 हजार से भी ज्यादा लोगों ने देखा और 6 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है. वीडियो में मेकशिफ्ट एविएशन मशीन के साथ एक अन्य शख्स दौड़ता हुआ दिखाई देता है. ऐसा इसलिए क्योंकि कवर के अंदर साइकिल पर बैठा शख्स स्पीड में साइकिलिंग करने की कोशिश करता है. कुछ ही सेकंड बाद उड़ने वाली साइकिल को हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में देखकर ऐसा लगा कि शख्स द्वारा प्रेशर से साइकिल चलाने पर हवा में कुछ सेकेंड तक रही. इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'नाइस ट्राय.'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं