क्रिया-कर्म करना रह गया था, वरना सब लाशें पड़ी थीं- अशनीर ग्रोवर ने इस कंपनी के एम्प्लाईज को क्यों कहा?
Advertisement
trendingNow12438892

क्रिया-कर्म करना रह गया था, वरना सब लाशें पड़ी थीं- अशनीर ग्रोवर ने इस कंपनी के एम्प्लाईज को क्यों कहा?

Harsh Goenka Viral Post: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय बिजनेसमैन और पूर्व शार्क टैंक के जज अशनीर ग्रोवर को देखा जा सकता है. वीडियो में, अशनीर ग्रोवर अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के माहौल की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

क्रिया-कर्म करना रह गया था, वरना सब लाशें पड़ी थीं- अशनीर ग्रोवर ने इस कंपनी के एम्प्लाईज को क्यों कहा?

Ashneer Grover Viral: एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय बिजनेसमैन और पूर्व शार्क टैंक के जज अशनीर ग्रोवर को देखा जा सकता है. वीडियो में, अशनीर ग्रोवर अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के माहौल की आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं, वहां पर काम करने वालों को लाश तक बता दिया. उन्होंने कहा कि जब वे अर्न्स्ट एंड यंग (EY) के एक ऑफिस गए तो उन्हें वहां का माहौल इतना बेजान लगा कि उन्होंने हेल्थ प्रॉब्लम की समस्या का बहाना बनाकर वहां से चले गए. अशनीर ग्रोवर ने एक कार्यक्रम में कहा, "यह बेहद शांत था. वहां के सभी लोग इतने बेजान थे जैसे कि बस उनके अंतिम संस्कार ही बाकी हों."

यह भी पढ़ें: IAS ऑफिसर कस्टमर बनकर ठेके पर लगाई लाइन, दुकानवाले ने की ऐसी गलती तो ठोका 50,000 का जुर्माना

अर्न्स्ट एंड यंग पर क्या कह गए अशनीर?

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अशनीर ग्रोवर अर्न्स्ट एंड यंग (EY) कंपनी की आलोचना कर रहे हैं. इसके बाद, कई लोगों ने काम के माहौल के बारे में बात करना शुरू किया. आपको बता दें कि अन्ना सेबेस्टियन परायिल नाम की महिला की हाल ही में मौत हो गई थी. उनकी मां ने कहा कि वह बहुत तनाव में थी और इसी वजह से उनकी मौत हुई.

 

 

आखिर कौन थीं ये काकी? जिसे अश्विन की सेंचुरी से ज्यादा पूछा जा रहा, विराट-रोहित भी रह गए पीछे

अशनीर ग्रोवर के वीडियो को गोयनका ने किया शेयर

अशनीर ग्रोवर ने कहा कि जहां झगड़े और बहस होते हैं, ऐसे काम करने वाले स्थान सबसे अच्छे होते हैं. हालांकि, बहुत सारे ऐसे काम करने वाले स्थान हैं जहां झगड़े नहीं होते, लेकिन असली काम ऐसे ही स्थानों पर होता है. आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने एक्स पर ग्रोवर का वीडियो शेयर किया, जिसका टाइटल था: "किसी को भी टॉक्सिक माहौल की वकालत करते देखना चौंकाने वाला है." वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हुआ. अब तक दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 1,400 लाइक्स मिले. कई यूजर्स ने भी कमेंट्स में अपनी राय दी और कंपनियों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया. वहीं कुछ ने अशनीर ग्रोवर द्वारा किए गए कमेंट्स पर आलोचना की. 

Trending news