Indian Food: भारतीय भोजन की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में आसमान छू रही है. लोग मसालेदार, स्वादिष्ट और सुगंधित भोजन का आनंद लेना पसंद करते हैं. यही वह चीज है जो भारतीय व्यंजनों में भरपूर होती है. भारतीय व्यंजन दुनिया भर में लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑस्ट्रेलियाई महिला पहली बार भारतीय स्नैक्स खाने की कोशिश कर रही है. कंटेंट क्रिएटर तन्नार (Content Creator Tannar) को तरह-तरह के भारतीय स्नैक्स ट्राई करते और अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर करते हुए देखा गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में तन्नार सबसे पहले भाकरवाड़ी ट्राई करते हैं. उसने उन्हें छोटे दालचीनी रोल कहा और काफी पसंद आया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला का ऐसा था रिएक्शन


इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला नटक्रैकर नामक प्रसिद्ध नमकीन खाने लगी. उसने सोन पापड़ी को भी आजमाया और इसे हार्ड कॉटन कैंडी बताया और इसके बारे में कहा ​​कि सबसे अच्छी चीज जो उसने कभी खाया है. उसने केले के चिप्स भी आजमाए, लेकिन वह उनके बारे में ज्यादा रोमांचित नहीं लग रही थी. उसने कहा कि वह इसमें केले का स्वाद बिल्कुल नहीं ले सकती. उसने कुरकुरे मसाला मंच भी खाया और वास्तव में प्रभावित हुई. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'ऑस्ट्रेलियाई लड़की भारतीय स्नैक्स खाने की कोशिश करती है.'


 



 


वीडियो देखने के बाद लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन


ऑस्ट्रेलियाई महिला का भारतीय स्नैक्स खाने का वीडियो वायरल होने के बाद एक महिला ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'आखिरकार! सोन पापड़ी को वह सम्मान मिला जिसकी वह हकदार थी. अगर आप एक भारतीय हैं तो मुझे पता है कि मैं क्या कह रही हूं.' एक यूजर ने मजाक में कहा, 'आपको कुछ हजमोला आजमाना चाहिए, लेकिन यह वादा नहीं कर सकता कि यह आपके स्वाद के लिए होगा.' एक तीसरे यूजर ने कहा, 'मैं इन भारतीय स्नैक्स को आजमाने के आपके प्रयासों से प्रभावित हूं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे भी सोन पापड़ी बहुत पसंद है. अगर मैं खाने बैठूं तो मैं एक बार में पूरा डिब्बा खा सकता हूं.'


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नम्बर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर