नई दिल्ली:  Funny Photo: आज-कल कपल मैटरनिटी फोटोशूट (Couple Maternity Photoshoot) काफी ट्रेंड कर रहा है. इसके लिए कपल्स अलग-अलग लोकेशंस और मोमेंट्स को कैप्चर कर नई यादें बनाते हैं. हाल ही में एक कपल के मैटरनिटी फोटोशूट (Maternity Photoshoot) की कुछ तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हुई हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे फोटोशूट (Photoshoot) में भला इतना भी क्या खास है कि तस्वीरें वायरल हो गईं. दरअसल, फोटोशूट में कपल के बजाय एक घोड़े (Horse) ने पूरी महफिल लूट ली है.


फोटोशूट में दिखी घोड़े की हंसी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर एक कपल का फोटोशूट (Couple Photoshoot) ट्रेंड कर रहा है. यह फोटोशूट एक घोड़े (Horse Photoshoot) की वजह से काफी स्पेशल बन गया है. कई बार जानवर इतनी क्यूट हरकतें कर बैठते हैं कि उन पर से नजर हटाना मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ है इस फोटोशूट में भी. दरअसल, कपल के फोटोशूट (Couple Photoshoot) में एक घोड़े ने भी अपनी एंट्री दर्ज करा ली है. सिर्फ इतना ही नहीं, घोड़े की बत्तीसी यानी हंसी देखने लायक है.



यह भी पढ़ें- Video: खाली पड़ा था घर, घूमने गए दोस्त तो दिखा डरावना भूत


लोगों को बहुत पसंद आई घोड़े की मुस्कान


फेसबुक (Facebook) पर इस फोटो (Viral Photo) को अब तक 1 लाख 45 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर 4 हजार यूजर्स ने कमेंट किए हैं और 2 हजार से ज्यादा लोगों ने इन फोटोज को शेयर भी किया है.


ऐसी वायरल फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें