Video: खाली पड़ा था घर, घूमने गए दोस्त तो दिखा डरावना भूत
Advertisement
trendingNow1927526

Video: खाली पड़ा था घर, घूमने गए दोस्त तो दिखा डरावना भूत

Horror Film: सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर एक हॉरर वीडियो (Horror Video) वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह वीडियो (Weird Video) ब्रिटिश अखबार 'द सन' (The Sun) ने शेयर किया है. इस वीडियो में एक खंडहर इमारत में भूत (Ghost) जैसी आकृति नजर आ रही है.

फोटो साभार: ट्विटर

नई दिल्ली: Weird Video: दुनिया में ऐसे बहुत लोग हैं, जो भूत-प्रेत (Horror Story) में बिल्कुल भी विश्वास नहीं करते हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है दुनिया में अगर इंसान और भगवान हैं तो भूतों की भी जगह होती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक खौफनाक इमारत का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. ब्रिटिश अखबार 'द सन' (The Sun) ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर यह हॉरर वीडियो (Horror Video) शेयर किया है.

  1. ट्विटर पर वायरल हुआ भूत का वीडियो
  2. कैमरा में कैद हुई हॉरर स्टोरी
  3. देखते ही घबरा गए लोग

कैमरा में कैद हुआ भूत

भूतों का अस्तित्व है या नहीं, यह सदियों से एक बहस का मुद्दा है. किसी को इनकी सच्चाई बेशक नहीं पता है लेकिन हमारे सामने ऐसे कई वाकये आते रहते हैं, जिनके बारे में जानकर सभी राय बदलती रहती है. सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter Search) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में भूत (Ghost Video) जैसी एक आकृति नजर आ रही है. इसे देखकर लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है.

दोस्तों को खंडहर में दिखा भूत

इस वीडियो को शेयर करते हुए अखबार 'द सन' (The Sun) ने लिखा- खंडहर पड़े केयर होम (Care Home) में कैमरे में कैद हुआ भूत का खौफनाक पल. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 8 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बताया जा रहा है कि भूत की यह आकृति कैमरे में उस वक्त कैद हुई, जब दो शहरी खोजकर्ता कई सालों से खंडहर पड़े एक केयर होम को देखने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में कैमरा और टॉर्च ले रखी थी. तभी उन्हें एक रहस्यमयी आकृति दिखाई दी. उसे देखकर वे हैरान रह गए. 

यह भी पढ़ें- लड़की ने अकेले में की बेहद अजीब हरकत, लाखों लोगों ने हैरान होकर देखा वीडियो

आवाज सुन खामोश हुए दोनों

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स किसी बिल्डिंग की सीढ़ियां चढ़ रहा है. यह बिल्डिंंग काफी पुरानी (Old Building) और खंडहर जैसी नजर आ रही है. सीढ़ियों के ऊपर एक खुली हुई खिड़की है. युवक के पीछे चल रहे दूसरे युवक के साथ में एक कैमरा लगा हुआ है. जैसे ही वह कैमरा खिड़की की तरफ घुमाता है तो एक काली सी रोशनी आती है और दो चमकीली सी आंखें भी दिखाई देती हैं. साथ ही उन्हें कुछ अजीब से आवाज भी सुनने को मिली. उसके बाद दोनों व्यक्ति खामोश हो गए.

ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news