नई दिल्ली: अच्छे दोस्त परिवार (Family) का हिस्सा होते हैं. उनके साथ क्वॉलिटी टाइम (Quality Time) बिताकर सभी का दिल खुश हो जाता है. दोस्त साथ हों तो मुश्किल वक्त भी आसानी से कट जाता है और उनकी टांग खींचने का भी अलग ही मजा होता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर दो दोस्तों की तैराकी प्रतियोगिता (Swimming Competition) का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस फनी वीडियो (Funny Video) को देखते ही आपको भी अपने बेस्ट फ्रेंड (Best Friend) की याद आ जाएगी.


दोस्त को चकमा देकर आगे बढ़ा शख्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर दो दोस्तों का वीडियो वायरल (Friends Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को 'द सन' (The Sun) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट (Official Twitter Account) पर शेयर किया है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दो दोस्तों (Friends) ने आपस में तैराकी प्रतियोगिता (Swimming Competition) रखी है. एक दोस्त स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में छलांग लगाकर तैरने लग जाता है, जबकि दूसरा दोस्त स्विमिंग पूल के बाहर ही चक्कर लगाता है. इस फनी वीडियो (Funny Video) को देखकर हंसी कंट्रोल कर पाना आसान नहीं है (Hilarious Video).



पूल में अचानक लगाई छलांग


पूल के बाहर चल रहा शख्स जब पानी में तैर रहे शख्स से आगे बढ़ जाता है तो फटाफट स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में छलांग लगा देता है. उसे अचानक से अपने आगे देखकर पहले से तैर रहा शख्स चौंक जाता है और उसे घूरता रह जाता है. 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 31 यूजर्स ने इसे रीट्वीट (Retweet) किया है और 185 ने लाइक भी किया है.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें