GATE 2025: डियर इडली चटनी, नो सांभर: गेट स्टूडेंट को मिला मजेदार ईमेल, इंटरनेट पर छाया...
GATE 2025: गेट परीक्षा देने जा रहे एक अभ्यर्थी को आईआईटी रुड़की की तरफ से ऐसा ईमेल मिला, जिसे पढ़कर हर कोई हैरान रह गया. इस ईमेल में अभ्यर्थी को `डियर इडली चटनी नो सांभर` कहकर संबोधित किया गया है. यह अजीबोगरीब ईमेल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
GATE email viral post: एजुकेशन सेक्टर में गलतियां अब आम बात हो गई हैं कभी किसी के एग्जाम एडमिट कार्ड पर एक्ट्रेस की फोटो लग जाती है तो कभी नाम, पता या सब्जेक्ट बदल दिया जाता है. अब गेट (Graduate Aptitude Test in Engineering) से जुड़ी एक बड़ी गलती सामने आई है. एक कैंडिडेट ने सोशल मीडिया पर गेट से मिले एक ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस ईमेल की वजह से सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
ये भी पढ़ें: सुहागरात पर कपल के साथ सोती है दुल्हन की मां, अगले दिन सुनाती अनोखी प्रथा का किस्सा
गेट स्टूडेंट को मिला मजेदार ईमेल
गेट के एक कैंडिडेट ने हाल ही में एक मजेदार पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्हें गेट से भेजा गया एक ईमेल दिखाया गया. इस ईमेल में लिखा था, "डियर इडली चटनी नो सांभर, गेट 2025 एडमिट कार्ड साइट पर उपलब्ध है" कैंडिडेट ने पोस्ट में लिखा, "गेट ने मुझे यह ऑफिशियल मेल भेजा है. क्या यह जानबूझकर किया गया है? वो कैसे इतनी सिली मिस्टेक कर सकते हैं? यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स ने इस गलती पर हैरानी जताई, वहीं कई लोगों ने इसे लापरवाही करार दिया. यह मामला अब मीम्स और चर्चाओं का विषय बन चुका है.
Is this some kind of joke?
byu/No_Yogurt8713 indelhi
पोस्ट देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
गेट कैंडिडेट के इस वायरल पोस्ट पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं एक यूजर ने लिखा, "यह सच है, मुझे भी ऐसा ही मेल मिला है." वहीं दूसरे ने कहा, "यह क्या मजाक है? तीसरे यूजर ने लिखा, "इस तरह की वाहियात चीजों से ज्यादा बच्चों के फ्यूचर को ब्राइट करने पर ध्यान दें." एक और यूजर ने मजाक में लिखा, "हैलो, इडली चटनी नो सांभर फ्रॉम सरसो दा साग और मक्के दी रोटी." वहीं, किसी ने लिखा, "मुझे उम्मीद है कि यह संतरे की चटनी है, वरना सांभर के बिना सफेद चटनी के साथ रहना बेकार होगा." एक अन्य ने मजाक उड़ाते हुए कहा, "इस इंटर्न को आईटी सेल में शिकायत करनी चाहिए."