Girl Friendship With Frog: छोटे बच्चे वैसे तो खिलौनों से काफी खेलते हैं लेकिन कभी-कभी वह छोटे जानवरों से भी काफी लगाव रखते हैं. एक ऐसा ही बेहतरीन मामला सामने आया है जहां एक छोटी सी बच्ची और मेंढक की दोस्ती चर्चा में है. इन दोनों का प्यार शायद दुनिया का सबसे अनोखा प्यार है. इनकी दोस्ती इतनी प्रगाढ़ है कि उठते-बैठते और खाते-पीते दोनों साथ में रहते हैं. यह मेंढक एक प्रकार से इस बच्ची का पालतू मेंढक हो गया. मेंढक भी बच्ची के साथ वैसा ही व्यवहार करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्ची की उम्र दो साल
दरअसल, यह बच्ची फ्लोरिडा की रहने वाली है. बच्ची का नाम जूलियाना ऐलन है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ समय पहले यह बच्ची अपनी मां के साथ सुपर मार्केट में स्थित एक पेट स्‍टोर गई तो यह मेंढक वहीं दिख गया. पहले तो बच्चे की मां को अजीब लगा लेकिन आखिर में इस मेंढक को 40 डॉलर यानी करीब तीन हजार रुपए में खरीद लिया था. इस बच्ची की उम्र दो साल बताई गई है. फिलहाल बच्ची इस मेंढक को अपने घर ले आई है.


मेंढक का नाम जॉर्ज रखा
बच्‍ची ने उस मेंढक का नाम जॉर्ज रखा है. अब वे एक-दूसरे के बगैर बिल्‍कुल नहीं रहते हैं. वे हर काम एक साथ करते हैं यहां तक कि खाने से लेकर सोने तक वे एक दूसरे के साथ रहते हैं. जूलियाना टीवी देख रही होती है तब मेंढक उसके कंधों पर उछलकर बैठ जाता है, दोनों का ब्रेकफास्‍ट एक साथ होता है. मजे की बात यह है कि बच्ची जब बाहर जाती है तो मेंढक भी उसके साथ चल देता है.


मेंढक परिवार का सदस्य बन चुका
फिलहाल इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में दिख रहा है कि मेंढक कभी बच्ची के कंधे पर बैठा है तो कभी बच्ची कुछ कर रही है और वह ध्यान से देख रहा है. एक रिपोर्ट में यह भी जिक्र है कि बच्ची के घर में पहले ही एक कुत्‍ता और बिल्‍ली पालतू हैं और अब मेंढक भी उनके परिवार का सदस्य बन चुका है.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं