Wedding News: शादी का मौसम चल रहा है और सोशल मीडिया पर नई नवेली जोड़ों की तस्वीरों और वीडियो की भरमार है. लेकिन इस बार एक दूल्हे ने अपनी शादी के दौरान कुछ ऐसा किया कि वह चर्चा का विषय बन गए. दूल्हा अपनी शादी की रस्मों के बीच मोबाइल पर लूडो खेलते हुए नजर आया. इस अजीबोगरीब पल की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हो गई, जिसमें एक मजेदार कैप्शन लिखा था, "भाई की अपनी प्राथमिकताएं हैं."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के दूसरे सबसे बड़े महल सिटी पैलेस का किराया, जानकर हैरान रह जाएंगे!


तस्वीर में दूल्हा अपनी शादी के कपड़े पहने हुए है और पूरी तरह से लूडो खेलने में व्यस्त है, जबकि उसके दो दोस्त उसके साथ खेल रहे हैं.इस दौरान बैकग्राउंड में एक पुजारी, शादी का फोटोग्राफर और कई मेहमान खड़े हुए हैं. यह सीन इतना अजीब था कि सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर प्रतिक्रिया दी.


 



 


लोगों ने कैसे-कैसे दिए रिएक्शन


कुछ यूजर्स ने मजेदार तरीके से इस दृश्य पर कमेंट किए. एक ने कहा, “दूल्हा सिर्फ अपनी ‘दुल्हन’ के आने का इंतजार कर रहा है." एक अन्य ने कहा, "कुछ तो कर ही रहा है टाइम पास के लिए." एक तीसरे ने लिखा, "प्रायोरिटी सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में दूल्हे को “असली लूडो किंग” का टैग दे दिया.


हालांकि, कुछ लोगों ने दूल्हे के इस व्यवहार पर सवाल उठाए. एक यूजर ने लिखा, "शादी जैसे खास मौके पर ऐसा करना तो बिल्कुल भी ठीक नहीं." वहीं, एक महिला ने लिखा, "शादी डरावनी होती है, क्या पता अगर ऐसा हमारे साथ हो तो?" इस तरह की प्रतिक्रियाएं दर्शाती हैं कि कुछ लोग दूल्हे की इस लापरवाही को लेकर नाखुश थे.


20 साल तक लगातार छींकता रहा शख्स, डॉक्टर ने पता लगाया नाक से निकलने वाली हैरान कर दे


इससे पहले भी वायरल हो चुके हैं ऐसे वीडियो


इससे पहले भी एक अन्य दूल्हा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन चुका था जब उसे अपनी शादी के दिन स्टॉक मार्केट चेक करते हुए देखा गया था. उस वीडियो में दूल्हा शादी की रस्मों के बीच अपनी खुले ट्रेड पोजीशन्स पर ध्यान दे रहा था. उस वीडियो को इंस्टाग्राम पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया था, "POV: आप शादी करने जा रहे हैं, लेकिन आपका दिमाग खुले ट्रेड पोजीशन्स में है."