गुलाब के पकौड़े और नीम के पराठे के बाद अब बची हुई रोटियों से तैयार हुआ वायरल पकवान!
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें एक शख्स ने एक अनोखी डिश बनाई है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए. इस वीडियो में, शख्स ने बची हुई रोटियों का उपयोग करके एक मिठाई तैयार की है.
Viral Video: सोशल मीडिया पर ज्यादातर कंटेंट नाचने-गाने या खाने-पीने से जुड़ा होते हैं. कुछ कंटेंट दिलचस्प होते हैं तो कुछ अजीब और नई रेसिपी होती हैं, जिन्हें करोड़ों लोग देखते हैं. पहले यह ऊटपटांग फूड एक्सपेरिमेंट्स केवल स्ट्रीट फूड वेंडर्स करते थे, लेकिन अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी इसे अपना लिया है. गुलाब के पकौड़े, पाव-भाजी आइसक्रीम, नीम के पराठे जैसी अजीब रेसिपी के बाद अब एक और दिलचस्प रेसिपी वायरल हो रही है, जिसमें बची हुई रोटियों से पकवान तैयार किया गया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
ये भी पढ़ें: 20 साल की उम्र के कारण फ्लैटमेट्स ने किया इनकार, पीपीटी बना कर नई रुममेट की खोज में निकली लड़की!
बची हुई रोटियों से तैयार हुआ वायरल पकवान!
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने दो बासी रोटियों को कड़कते तेल में फ्राई किया और फिर उन्हें मिक्सर में पीस लिया. इसके बाद, उसने चीनी को पिघलाकर उसमें दूध और पिसी हुई रोटियों का मिश्रण डाला. जब यह मिश्रण गाढ़ा हो गया, तो उसने इसे एक ट्रे में डालकर ठंडा होने के लिए रख दिया. ठंडा होने के बाद, उसने इसे बर्फी के आकार में काट लिया.
वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर taste.thee.best नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 94.3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा जा चुका है. वहीं 19 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस अनोखी रेसिपी को देखकर लोगों ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट किए. कुछ लोगों ने इसे एक बेहतरीन आइडिया बताया, जबकि कुछ ने इसे अजीब और बेकार बताया. एक यूजर ने लिखा, "इससे अच्छा तो चाय में डुबोकर रोटी खा लेते" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "जब यह मिठाई बचेगी तो क्या बनाएंगे?"