अपने बच्चों को बचाने के लिए मुर्गी ने बाज पर किया ऐसा हमला, खुद शिकार बन गया `शिकारी`
Hawk Attack Video: बाज मछलियों, चूहे, खरगोश, गिलहरी तथा मुर्गियों को अपना शिकार बना लेता है. यहां तक कि वह छोटे आकार की लोमड़ियों और हिरन का भी शिकार कर लेता है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इतना खौफनाक शिकारी पक्षी किसी मुर्गी का शिकार हो सकता है.
Hawk Attack Video: बाज इस दुनिया का सबसे 'शिकारी पक्षी' माना जाता है. आमतौर पर चीते को रफ्तार की वजह से सबसे तेज माना जाता है, लेकिन बाज भी स्पीड के लिए पहचाने जाते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि बाज 320 किमी प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार की गति से उड़ सकता है. बाज सिर्फ आसमान का ही नहीं बल्कि धरती पर भी सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी है.
दुनिया के सबसे खतरनाक पक्षी का हो गया शिकार
बाज (Hawk) दुनिया का सबसे खतरनाक और जल्लाद पक्षी माना जाता है. बाज तकरीबन 6 किलो का वजन उठाकर आसमान में उड़ सकता है. बाज मछलियों, चूहे, खरगोश, गिलहरी तथा मुर्गियों को अपना शिकार बना लेता है. यहां तक कि वह छोटे आकार की लोमड़ियों और हिरन का भी शिकार कर लेता है, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इतना खौफनाक शिकारी पक्षी किसी मुर्गी का शिकार हो सकता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शिकार के चक्कर में बाज खुद शिकार बन जाता है. वीडियो में बाज मुर्गी के बच्चों का शिकार करने आया था, लेकिन वह मुर्गी का शिकार बन जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि छोटे आकार का एक बाज मुर्गी के बच्चों का शिकार करने के लिए जैसे ही नीचे उतरा, वैसे ही अपने बच्चों को बचाने के लिए मुर्गी उसपर झपट पड़ती है. देखें वीडियो-
हैरान करने वाला वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुर्गी के अचानक हमले से बाज उड़ नहीं पाता है. मुर्गी पैरों से पकड़कर अपनी चोंच से बाज को इतना मारती है कि बाज देखते ही देखते अपनी जान गंवा देता है. वीडियो काफी हैरान करने वाला है. वीडियो को naturegoesmetal नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 5 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो लाइक कर लिया है.