Homeless Man Sleeping With Dogs: सोशल मीडिया पर आवारा कुत्तों को अपने बिस्तर पर आश्रय देने वाले एक बेघर व्यक्ति की तस्वीर वायरल हो रही है. तस्वीर को IFS अधिकारी सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने रविवार को साझा किया है. तस्वीर में एक बेघर आदमी अपने नीचे कपड़े की चादर लिए सड़क किनारे फुटपाथ पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि वह उन लोगों की मदद करने से नहीं कतराता जो बेजुबां हैं और बात नहीं कर सकते. उस शख्स ने लगभग सात आवारा कुत्तों को अपने छोटे से बिस्तर पर लिटाया है और आराम की नींद सो रहा है. यह तस्वीर शेयर करते हुए आईएफएस अधिकारी ने दिल छू लेने वाली बात लिखी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेघर शख्स ने आवारा कुत्तों को दी अपनी जगह


तस्वीर में और भी दिल छू लेने वाली बात यह है कि बेघर शख्स ने न केवल खुद को बल्कि अपने प्यारे दोस्तों को भी छाया प्रदान करने के लिए एक छाता खुला रखा है. तस्वीर ने इंटरनेट यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया क्योंकि शख्स ने जानवरों के प्रति ऐसा प्रेम दिखाया जिसे शायद ही कोई कर पाए.लोग सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. आईएएफ अधिकारी ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'इस बड़ी दुनिया को समायोजित करने के लिए दिल का इतना बड़ा होना जरूरी है.' पोस्ट कर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, 'यह तस्वीर 24 कैरेट गोल्ड जितनी प्योर है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पृथ्वी पर भगवान के होने का एहसास.'


 



 


पोस्ट देखने के बाद आए कुछ ऐसे रिएक्शन


कुत्ते के साथ लेटा हुआ शख्स बेहद ही सुकून की नींद सो रहा है और इसे देखकर लोगों ने अपनी राय दी. एक यूजर ने लिखा, 'भगवान ने किसी भी जीव को अकेला धरती पर नहीं छोड़ा. कोई न कोई जरूर मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे ही कहते हैं सुकून की नींद सोना. काश ऐसी ही नींद मुझे भी मिले. यह तस्वीर दिल छू लेने वाली है.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'उस शख्स ने कम से कम ऐसा करने को सोचा. हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो सिर्फ देख सकते हैं, लेकिन मदद के लिए आगे आने से कतराते हैं.'


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर