Poor Pakistan Video: पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान के लोगों को खाने-पीने के लिए बेहद ही मशक्कत करनी पड़ रही है. पाकिस्तान के लोगों को आटा तक नसीब नहीं हो रहा. आपने कुछ दिनों पहले ऐसे कई सारे वीडियो देखे होंगे, जिसमें पाकिस्तान के भूखे लोग ट्रक लूट ले रहे थे, ताकि उनके घरों में दो जून की रोटी नसीब हो सके. सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में यह दावा किया गया है कि यह वीडियो पाकिस्तान का है और वहां के एक मार्केट में केले बेचने आए बच्चे के ठेले को लोगों ने लूट लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान में बच्चे के ठेले से लूट लिए केले


जैसा कि आप वायरल होने वाले वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटा बच्चा पहले ढेर सारे केले अपने ठेले पर लेकर आता है और उसे देखकर स्थानीय लोग उसे घेर लेते हैं, लेकिन लोग केले खरीदने के बजाए लूटने के इरादे से आए थे. कुछ देर तक तो लोग उससे बात करते रहे, लेकिन कुछ ही सेकेंड बाद एक-दो लोगों ने उसके ठेले से केले उठाएं और फिर भागने लगे. यह देखकर बाकी लोग भी ऐसा करने लगे. बच्चा रोता-गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन कोई भी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं. हालांकि, बच्चे ने अपने ठेले पर रखे केले को बचाने के लिए ठेलागाड़ी को लेकर भागने लगा. इसके बावजूद भी लोग उसके ठेले को लूटते रहे.


 



 


ट्विटर पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी तरस खा रहे हैं और कह रहे हैं कि आखिर पाकिस्तान में लोगों के बीच इतनी भुखमरी हो गई है कि बेचने के बजाय लूटना शुरू कर दिया है. इस वीडियो को ट्विटर पर @crazyclipsonly नाम के वेरिफाइड अकाउंट ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, "पाकिस्तान में भीड़ ने गधेगाड़ी पर केले बेचने वाले बच्चे से केले लूट लिए." वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक यूजर ने पूछा, "क्या किसी ने उसकी मदद नहीं की?" मालूम हो कि यह वीडियो काफी पुराना है, लेकिन पाकिस्तान की हालत पहले से ही बदतर है. सोशल मीडिया पर वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसकी पुष्टि जी न्यूज नहीं करता है. 


जरूर पढ़ें-


इस रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर यात्री खा जाते हैं गच्चा, जाना होता है कहीं-पहुंच जाते हैं कहीं और
लिफ्ट में लगा शीशा चेहरा देखने के लिए नहीं होता, वजह जानकर सोच में पड़ जाएंगे आप