Billboard In Noida: कोई अपने प्रियजनों से माफी मांगने के लिए किस हद तक जा सकता है? फूलों, चॉकलेट और दिल छू लेने मैसेज के बारे में भूल जाइए, क्योंकि इंटरनेट ने उन लोगों के लिए लेवल बढ़ा दिया है जो माफी मांगना चाहते हैं. एक तस्वीर जो ऑनलाइन सनसनी मचा रही है, वह सुश नाम की एक लड़की ने माफी मांगने का नया तरीका खोजा है, जिसने 'ओवरबोर्ड' को एक बिल्कुल नए लेवल पर ले गई. अपने दोस्त से माफी मांगने के लिए उसने नोएडा में एक विशाल बिलबोर्ड लगवाया. जी हां, नोएडा में बेहद ही बड़े से बिलबोर्ड पर 'सॉरी' लिखवाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोएडा में लगा हुआ है अनोखा बिलबोर्ड


इस वीक नोएडा निवासी उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब एक बड़े से बिलबोर्ड ने उनका ध्यान खींचा. सभी के देखने के लिए प्रमुखता से प्रदर्शित होर्डिंग पर लिखा है, “आई एम सॉरी संजू. मैं फिर कभी तुम्हें चोट नहीं पहुंचाऊंगी, तुम्हारी सुश." बोर्ड पर आप देख सकते हैं कि इसमें दो बच्चों की बचपन की तस्वीरें हैं. हालांकि, दोनों को अब पहचाना नहीं जा सकता क्योंकि लड़की ने बचपन की तस्वीर लगाई है. बिलबोर्ड की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, तुरंत ही ट्विटर पर वायरल हो गई. कई यूजर्स ने बिना समय बर्बाद किए इसे एक हास्यास्पद स्थिति में बदल दिया.


 



 



 


सोशल मीडिया पर तस्वीर जमकर हो रही वायरल


जैसा कि @uDasKapital हैंडल वाले एक ट्विटर यूजर ने बताया, नोएडा के सेक्टर 125 ओखला बर्ड सैंक्चुअरी मेट्रो स्टेशन के करीब यह बिलबोर्ड लगाया गया है. आने-जाने वाले लोग इसकी तस्वीर क्लिक करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. तस्वीर काफी वायरल हो गई और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक पोस्ट को तो दो लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पर ट्विटर यूजर लिखा, "नोएडा ने एक बार फिर खुद को पछाड़ दिया है." एक अन्य यूजर ने मजेदार हिस्सा जोड़ते हुए लिखा, "यदि लड़का इसे हटवाता हैं, तो उसे पैसे देने होंगे. इससे उसका मोटिव भी पूरा हो जाएगा और फिर पैसे भी बच जाएंगे."