Fifa World Cup Final Winner: फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद अर्जेंटीना के स्टार लियोनेल मेसी पूरी दुनिया में छाए हुए हैं. लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और इस बात पर खुश हैं कि उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल में जीत हासिल हुई है. इसी बीच पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने चिर परिचित अंदाज में एक पोस्ट शेयर की है जो मजेदार है और वायरल हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेसी का जन्म भारत में हुआ होता तो..
दरअसल, सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग ने मेसी की ऐसी तस्वीर पोस्ट की जिसमें मेसी एक पुलिस अफसर की पोशाक में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में ऊपर कैप्शन लिखा है कि अगर मेसी का भारत में जन्म हुआ होता तो फाइनल में जीत के बाद क्या होता. इसके बाद लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे. कुछ लोग तो इस तस्वीर को समझ नहीं पाए और कुछ लोग समझ गए.


कई दिग्गजों को मिली है मानद रैंक
असल में भारत में कई बार ऐसा होता है जब फेमस खिलाड़ियों को तमाम बड़े विभागों में मानद रैंक दे दी जाती है. दिग्गज सचिन तेंदुलकर को इंडियन एयरफोर्स ने ग्रुप कैप्टन की पदवी दी थी, एमएस धोनी को भारतीय सेना की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक मिली है, हरभजन सिंह पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं जबकि विराट कोहली बीएसएफ के ब्रांड एम्बेसडर हैं.


मेसी को बनाया जाता पुलिस अधिकारी?
इसके अलावा भी भारत के कई खेल दिग्गज इसी तरह की मानद उपाधियों या रैंक से नवाजे जा चुके हैं. इसी के चलते वीरेंद्र सहवाग ने यह पोस्ट शेयर की है जिसमें लियोनेल मेसी को पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाया गया है. हालांकि यह तस्वीर एडिट की हुई है और मेसी की नहीं है. इस पोस्ट को यूजर शेयर कर रहे हैं और प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.


मेसी ने अर्जेंटीना को बनाया चैम्पियन
बता दें कि अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच की विजेता रही. लियोनेल मेसी ने इतिहास रचते हुए अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैम्पियन बनाया. फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराने के बाद अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप जीता. पूरी दुनिया अर्जेंटीना और मेसी को बधाई दे रही है. फिलहाल वीरेंद्र सहवाग की यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं