शादी में हाथी के कानों में गूंजा ढोल-नगाड़ा, गुस्से में आकर यूं मचा डाला तांडव
हाथी अचानक से उग्र हो गया, जिससे भगदड़ मच गई. काफी मशक्कत के बाद महावत ने हाथी को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया.
प्रयागराज के वन अधिकारी एक शादी के लिए किराए पर लिए गए हाथी के मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहे है. जोरदार संगीत बजने और समारोह में पटाखे फोड़ने के बाद किराए पर लिया गया हाथी उग्र हो गया. उसने गुस्से में आकर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और पंडालों को उखाड़ फेंका.
हाथी ने गुस्से में कर डाला तहस नहस
घटना शुक्रवार देर रात प्रयागराज के सराय इनायत थाना अंतर्गत अल्मापुर गांव की है. पुलिस ने कहा कि हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन हाथी ने संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया. सराय इनायत थाने के एसएचओ राकेश चौरसिया ने बताया कि घटना एक शादी के दौरान हुई जब दूल्हे और उसके मेहमानों का स्वागत किया जा रहा था और पटाखे फोड़े जा रहे थे.
महावत ने हाथी को कराया शांत
हाथी अचानक से उग्र हो गया, जिससे भगदड़ मच गई. काफी मशक्कत के बाद महावत ने हाथी को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में किया. एसएचओ ने कहा कि वन रेंजर अशोक कुमार को घटना की सूचना दे दी गई है और इस संबंध में उनसे उचित कार्रवाई करने को कहा गया है