5000 year ago AI viral video: क्या आपने कभी सोचा है कि 5000 साल पहले पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ कैसी दिखती होगी? अगर आप महाभारत के फैन हैं, तो आपने इस प्राचीन शहर के बारे में बहुत सुना होगा, और टीवी पर देखा या पढ़ा है, तो आप जानते होंगे कि इस शहर का बहुत महत्व था. पर क्या आपने कभी सोचा है कि जब महाभारत का काल था, उस समय यह शहर कैसा दिखता होगा? जानकारों का मानना है कि महाभारत का काल 3000 साल ईसा पूर्व था, यानी आज से 5000 साल पहले. हाल ही में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से इस शहर का रूप फिर से कल्पित किया गया है, जिससे हमें पता चलता है कि पांडवों की राजधानी कितनी भव्य रही होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: 66 साल पुराने सोने के बिल ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल, 1 तोले की कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप!
 


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनी इंद्रप्रस्थ की झलक


सोशल मीडिया यूजर प्रियांकु शर्मा, जो एक जेनरेटिव एआई स्पेशलिस्ट और एआई फिल्म मेकर हैं. वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अनोखी और क्रिएटिव चीजें बनाते हैं, जिन्हें वह अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंद्रप्रस्थ को कैसे इमैजिन किया है. इस वीडियो में पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ का एक भव्य और विस्तृत रूप दर्शाया गया, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए.


ये भी पढ़ें: AIIMS के डॉक्टर ने रिटायरमेंट के दिन सबको किया भावुक, वीडियो ने इमोशनल...
 


इंद्रप्रस्थ का भव्य साम्राज्य: एआई का कमाल


वीडियो देखते ही आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि इसमें इंद्रप्रस्थ के भव्य साम्राज्य को बेहद अद्भुत तरीके से दर्शाया गया है. विशाल महल में लोग चलते-फिरते नजर आ रहे हैं, साथ ही महल के आसपास के बाजारों में आम जनता और दुकानदारों की हलचल भी दिखती है. महल के अंदर के दृश्य में खूबसूरत बगीचे, राजा, सैनिक, और योद्धा नजर आते हैं. इसके अलावा, बाजारों में लोग खाना बनाते, मछली बेचते, औरतें काम करती दिखती हैं. यहां तक कि गुरुकुल में छात्र पढ़ाई करते हुए भी नजर आते हैं. यह वीडियो देखकर ऐसा लगेगा जैसे आप 5000 साल पहले के उसी युग में पहुंच गए हों!


 



यूजर कर रहे हैं कमेंट


इस वीडियो को अब तक 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं वहीं, 2 लाख 53 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक  किए है और कमेंट सेक्शन में लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "उस युग में पैदा होना कितनी किस्मतवाली बात रही होगी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "डिज्नी वालों को ऐसे इंडियन थीम पर मूवी बनानी चाहिए." एक अन्य ने लिखा, "सुबह-सुबह मन प्रसन्न हो गया मित्र….यथार्थ नाम है ‘इंद्रप्रस्थ’. वहीं, एक यूजर ने टिप्पणी की, "आज का दिल्ली ही इंद्रप्रस्थ है.". ऐसे रोचक और अनोखे वीडियोज के लिए लोग प्रियांकु के अकाउंट से जुड़े रहने की बात कह रहे हैं.