Second World War: एक कंटेंट क्रिएटर डेव बिलिंग्स ने हाल ही में अपने बगीचे में स्थित एक पुराने कुएं के नीचे एक अजीबोगरीब राज का खुलासा किया. डेव ने बताया कि उनके गार्डन में स्थित कुएं के नीचे वर्ल्ड वार 2 (1939-1945) के दौरान बनाए गए बंकरों का एक जाल था. इस बारे में जानकारी देते हुए, डेव ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह इन अंडरग्राउंड बंकर्स का एक छोटा सा सीन दिखाते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बाहर से झोपड़ी, अंदर से लग्जरी घर... झोपड़पट्टी के अंदर घुसते ही आएगी बंगले वाली फीलिंग, देखें वायरल Video


बंकर के अंदर घुस गया कंटेंट क्रिएटर


डेव ने वीडियो में यह भी बताया कि उन्होंने बंकरों के नेटवर्क को अपने घर से जोड़ने के लिए 40 फीट लंबी सुरंग खुदी है, जो अब लगभग पूरी हो चुकी है. वीडियो में डेव कुएं में घुसते हैं और सीढ़ियों से बंकर के एंट्री गेट तक पहुंचते हैं. फिर वह सुरंग में उतरते हैं, जहां पुराने और नए बंकरों को देखने को मिलता है. इस दौरान डेव के चेहरे पर न तो घबराहट थी और न ही कोई तनाव. वह बिल्कुल शांत और धैर्य के साथ नजर आया.


सोशल मीडिया पर आई कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं


वीडियो के मुताबिक, डेव ने बिना किसी ऑक्सीजन सिलेंडर या किसी अन्य उपकरण के सुरंग में प्रवेश किया, जो सांस लेने में मदद कर सके. इसके बावजूद उन्हें कोई सांस लेने में समस्या नहीं हुई. वह सुरंग और बंकरों के निर्माण के हर पहलू को व्यूअर्स संग शेयर करते हैं. उनका यह वीडियो अब तक 40 हजार से अधिक व्यूज हासिल कर चुका है.


देखें वीडियो-



कस्टमर ने खोली Swiggy डिलीवरी स्कैम की पोल? 400 ग्राम का गोभी सिर्फ 145g निकला, स्क्रीनशॉट वायरल


सोशल मीडिया यूजर्स ने डेव के इस साहसिक कार्य की सराहना की और उसकी हिम्मत को प्रशंसा दी. हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी सलाह दी कि वह इस तरह के कार्य करते समय अपनी सेहत का ख्याल रखें. एक यूजर ने कहा कि डेव को ईंट, कंक्रीट और पत्थर काटते समय मास्क पहनना चाहिए. एक अन्य यूजर ने पहले के समय में बनाए गए शेल्विंग सिस्टम की तारीफ की.