फेसबुक पर बेच दिया अपना 8 महीने का बच्चा, अचानक याद आई उसकी तो बोली- लौटा दो, गलती हो गई
Advertisement
trendingNow12522326

फेसबुक पर बेच दिया अपना 8 महीने का बच्चा, अचानक याद आई उसकी तो बोली- लौटा दो, गलती हो गई

Shocking News: महिला ने फेसबुक पर एक संभावित खरीदार से संपर्क किया. दोनों के बीच बातचीत हुई और बाद में वे प्रिटोरिया के पास साशांगुवे प्लाजा में मिले, जहां बच्चे को महिला ने खरीदार को सौंप दिया. खरीदार बच्चा लेकर टैक्सी में चला गया.

 

फेसबुक पर बेच दिया अपना 8 महीने का बच्चा, अचानक याद आई उसकी तो बोली- लौटा दो, गलती हो गई

Baby Sold On Facebook: दक्षिण अफ्रीका के मबोपाने क्षेत्र की एक महिला ने गंभीर आर्थिक समस्याओं के कारण अपने 8 महीने के बेटे को फेसबुक मार्केटप्लेस के माध्यम से बेच दिया. इस घटना ने समाज में कई सवाल उठाए हैं और आलोचना का सामना किया है. मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना अक्टूबर महीने की है, जब महिला ने फेसबुक पर एक संभावित खरीदार से संपर्क किया. दोनों के बीच बातचीत हुई और बाद में वे प्रिटोरिया के पास साशांगुवे प्लाजा में मिले, जहां बच्चे को महिला ने खरीदार को सौंप दिया. खरीदार बच्चा लेकर टैक्सी में चला गया.

यह भी पढ़ें: बाहर से झोपड़ी, अंदर से लग्जरी घर... झोपड़पट्टी के अंदर घुसते ही आएगी बंगले वाली फीलिंग, देखें वायरल Video

महिला ने बच्चे को फेसबुक पर ही बेच दिया

महिला ने बाद में स्वीकार किया कि उसने यह कदम आर्थिक परेशानियों के कारण उठाया था और एक सप्ताह बाद अपनी गलती पर पछतावा जताया. उसने SNL 24 से एक इंटरव्यू में कहा, “मैं अपने बच्चे को पालने के लिए आर्थिक रूप से संघर्ष कर रही थी. मुझे अपनी गलतियों का पछतावा है और मैं अपना बच्चा वापस चाहती हूं. मैं उसे बहुत प्यार करती हूं." महिला के इस कृत्य ने बच्चों की तस्करी के आरोपों को जन्म दिया है, जो एक गंभीर अपराध है और इसके कारण बच्चे को वापस पाने की उसकी कोशिश और भी जटिल हो गई है.

महिला ने अपनी गलती को माना

अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, क्योंकि बच्चे को बेचना न केवल अवैध है बल्कि यह अत्यधिक अमानवीय भी है. महिला ने बताया कि बच्चा खरीदने वाला व्यक्ति जोहान्सबर्ग के ऑरेंज फार्म के पास रहता है. अपनी आखिरी बातचीत में महिला ने गिरफ्तारी के डर को स्वीकार किया और अपनी गलती को माना. उसने कहा, "मुझे अपने बच्चे को सामाजिक कार्यकर्ताओं के पास ले जाना चाहिए था. जो मैंने किया वह गलत था और मुझे इसका पछतावा है." जेल में बिताए गए समय के बारे में उसने कहा, "जेल में कोई स्वतंत्रता नहीं है. मैं दिन में केवल दो बार खाना खा रही थी."

इस मामले में और भी जटिलताएं सामने आईं, क्योंकि महिला के 25 वर्षीय साथी ने बच्चे का पिता होने का दावा किया. उसने कहा कि बच्चा उसका है और महिला के पास बच्चे की देखभाल के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे. उसने यह भी बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि महिला ने बच्चे को बेचा था, क्योंकि वे साथ नहीं रह रहे थे. उसने कहा, "मुझे लगा कि उसने बच्चे को अपने परिवार के पास भेज दिया है."

कस्टमर ने खोली Swiggy डिलीवरी स्कैम की पोल? 400 ग्राम का गोभी सिर्फ 145g निकला, स्क्रीनशॉट वायरल

पुलिस ने इस मामले में क्या हुआ?

दक्षिण अफ्रीका के गौतेंग पुलिस प्रवक्ता कप्तान टिंटस्वालो ने कहा, "महिला के खिलाफ 19 अक्टूबर को बच्चों की तस्करी का मामला दर्ज किया गया था और उसी दिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में उसे 21 अक्टूबर को गै-रांकोंवा मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया." उत्तर पश्चिम राष्ट्रीय अभियोजन प्राधिकरण (NPA) के प्रवक्ता सिवेंथी गुन्या ने कहा कि आरोप है कि महिला ने फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने बच्चे को बेचने का विज्ञापन दिया था और एक अन्य महिला ने बच्चे को खरीदने में रुचि दिखाई.

महिला ने बच्चे को लिया और वादा किया कि वह हर महीने 1000 दक्षिण अफ्रीकी रैंड (लगभग 4600 रुपये) देगी, जब तक महिला अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती. हालांकि, महिला ने पैसा नहीं दिया और अब उसका पता नहीं चल सका. इस मामले में महिला को कोर्ट से जमानत मिल गई है और अगले सुनवाई की तारीख फरवरी में होगी.

Trending news