Japanese tourist india experience: हाल ही में एक जापानी महिला पर्यटक, युको, ने भारत में अपने अनुभवों को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिससे बाद वह चर्चा में आ गईं. युको ने पंजाब, आगरा और राजस्थान का दौरा किया और भारतीय संस्कृति और विविधता की प्रशंसा की. हालांकि, उन्होंने शांति की कमी को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई. युको ने बताया कि भारतीय शहरों में हर समय शोरगुल रहता है, जिससे उन्हें मानसिक थकान महसूस होती थी. उन्होंने लिखा कि कई बार शोरगुल के कारण उन्हें अपने कमरे में फूट-फूटकर रोना पड़ता था. उनके अनुभव ने भारत के पर्यटन और जीवनशैली पर एक नया नजरिया पेश किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दुनिया का अनोखा गांव, जहां महिलाओं के बाल हैं 7 फुट तक लंबे, वजह जानकर भौचक्के रह जाएंगे 
 


कमरे में फूट फूटकर रो पड़ी', जापानी महिला टूरिस्ट 


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर शेयर की गई एक पोस्ट में जापानी महिला टूरिस्ट ने अपने भारतीय सफर का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि वह आगरा, राजस्थान और पंजाब घूमने आई थीं. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मैं एक जापानी हूं, जो फिलहाल भारत में घूम रही हूं. सबसे पहले, मैं कहना चाहूंगी कि मुझे भारत पसंद है." महिला ने भारत के भोजन और पारंपरिक कपड़ों की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय खाना बेहद स्वादिष्ट है और जरूरत पड़ने पर लोग मदद भी करते हैं. लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भारत में रहना उनके लिए मुश्किल रहा. उन्होंने लिखा, "यहां का माहौल हमेशा बहुत शोरगुल वाला होता है, जो कई बार बहुत भारी लगने लगता है."  द इकॉनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने बताया कि बार-बार अत्यधिक उत्तेजना (overstimulation) के कारण वह अपने कमरे में जाकर रो पड़ीं. यह अनुभव भारत की जीवंतता और चुनौतीपूर्ण वातावरण का मिश्रण दर्शाता है.


 


Overstimulated 
byu/im-knackered 

तेज म्यूजिक और शोर के कारण परेशान हो गई 


जापानी महिला टूरिस्ट ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कई बार तेज म्यूजिक और शोर के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि रात के किसी भी समय तेज संगीत और पटाखों का शोर सुनाई देता था. वह लिखती हैं, "लगभग हर समय हॉर्न बजते रहते हैं, खासतौर पर ट्रकों के तेज हॉर्न. यह इतना अधिक होता है कि आपका पूरा शरीर थकान महसूस करने लगता है." उन्होंने आगे कहा, "सड़कों पर हमेशा छोटे-मोटे त्यौहार मनाने वाले लोग मौजूद रहते हैं, जो रास्ता रोककर तेज आवाज में ढोल और संगीत बजाते हैं. मैं बस यही चाहती हूं कि सब कुछ थोड़ा शांत हो."  महिला ने अपनी पोस्ट में शोर से निपटने और लगातार हो रही परेशानी से बचने के लिए भारतीयों से सुझाव और मदद मांगी.


ये भी पढ़ें: ये कैसा शौक! बर्फ में रहती हैं, बर्फ ही खाती है, फिर भी रहती..., जानें दिलचस्प कहानी


यूजर कर रहे हैं कमेंट 


सोशल मीडिया पर भारतीय समुदाय ने जापानी महिला की शिकायतों से सहमति जताई. एक यूजर ने कहा, "मैं एक बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति हूं और मैं आपसे सहमत हूं, इसलिए यकीन मानिए, आप अकेले नहीं हैं जिसने यह महसूस किया. घनी आबादी वाले इलाकों में ऐसा आपके साथ हो सकता है, लेकिन ऐसे स्थान जहां कम लोग रहते हैं और कम भीड़-भाड़ है, वहां आपकी समस्या का समाधान हो सकता है." दूसरे यूजर ने लिखा, "मजबूत बनी रहें... यहां तक कि हम भारतीयों को भी यह सब झेलना कई बार मुश्किल लगता है. हम बस समय के साथ इसके साथ जीना सीख जाते हैं." एक और यूजर ने कहा, "हैरानी नहीं हुई पढ़कर... हम लगभग डेढ़ अरब लोग इस शोरगुल वाले लेकिन शानदार देश में रहते हैं. हम एकदम ठसाठस भरे हुए हैं... निपटने के लिए ईयर प्लग सबसे आसान उपाय हो सकता है."