Shahrukh Khan के गाने पर विदेशी बैंड ने किया धांसू डांस, क्या आपने देखा ये Viral Video
पॉपुलर बैंड बीटीएस (K-Pop Band BTS) का मैशअप डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
नई दिल्ली: पॉपुलर बैंड बीटीएस (K-Pop Band BTS) का मैशअप डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. नए वीडियो में यह बैंड बॉलीवुड गाने पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं. साल 2002 में रिलीज हुई शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'शक्ति' का गाना 'इश्क कमीना' आज भी लोगों के बीच पॉपुलर है. बीटीएस के इस गाने पर डांस का मैशअप वीडियो लोग खूब एन्जॉय कर रहे हैं.
शाहरुख खान के इस गाने पर बीटीएस बैंड की कोरियाग्राफरी भी एकदम सटीक बैठती है. इस वीडियो को Filmforfare नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने शेयर किया है. वीडियो पर व्यूज के साथ कमेंट्स का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. मैशअप वीडियो में, दक्षिण कोरियाई बैंड के 7 'इश्क कमीना' गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. 'इश्क कमीना' गाना शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय पर फिल्माया गया है.
ये भी पढ़ें: Karisma Kapoor के बर्थडे पर Kareena ने शेयर की बचपन की यादें, बार-बार देखा जा रहा VIDEO
सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- प्लीज आगे भी इसी तरह के वीडियोज बनाते रहें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- यह लड़के कमाल के हैं. जबकि तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने फनी रिएक्शन के साथ डांस वीडियो की तारीफ की है.