Viral Photo: Social Media पर वायरल हुई कुत्ते की शादी की पोस्ट, Kashmir से आया रिश्ता
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कुत्ते (Dog) की तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस तस्वीर में कुत्ता पार्टी वेयर कपड़े (Party Wear Clothes) पहने नजर आ रहा है. कुत्ते की मालकिन इसके लिए एक दुल्हन (Bride) खोज रही है.
नई दिल्ली. पहले शादी (Marriage) के लिए लड़का या लड़की खोजने में मां-बाप की चप्पलें घिस जाया करती थीं. तब कहीं जाकर विवाह (Marriage) के लिए एक अच्छा वर या वधू की खोज पूरी हो पाती थी. लेकिन आज के दौर में इंटरनेट (Internet) की दुनिया काफी बड़ी हो गई है. आज-कल कई ऐसी मैट्रिमोनियल साइट्स (Matrimonial Sites) हैं, जहां पर आपको अपनी पसंद का हमसफर आसानी से मिल जाता है.
कुत्ते के लिए खोजी जा रही दुल्हन
इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक अनोखे दूल्हे (Groom) की तस्वीर जमकर वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस तस्वीर को जो कोई भी देख रहा है, उसका हंस-हंसकर पेट दर्द हुआ जा रहा है, दरअसल, यह दूल्हा कोई इंसान नहीं, बल्कि एक कुत्ता (Dog Groom) है. कुत्ते की मालकिन सोशल मीडिया पर इसके लिए एक दुल्हन खोज रही है.
यह भी पढ़ें- World's Largest Cave: Vietnam में है दुनिया की सबसे विशालकाय गुफा, इसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
केरल की महिला ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीर
केरल (Kerala) की रहने वाली एक महिला ने अपने कुत्ते (Dog) को पार्टी वेयर कपड़े (Party Wear Clothes) पहनाकर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और अनोखे दूल्हे के लिए दुल्हन खोजने की बात कही.
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते ने पारंपरिक मुंडू(लुंगी) और एक गुलाबी शर्ट पहनी हुई है. कुत्ता अपनी मालकिन के सहारे दोनों पैरों पर खड़ा दिख रहा है. इस तस्वीर में कुत्ते के चेहरे का भोलापन आपका दिल जीत लेगा. वहीं, दूसरी तस्वीर में कुत्ता केले के पत्ते पर परोसे गए खाने के आगे बैठा हुआ है.
इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है- ‘अगर कोई अपनी लड़की के लिए हैंडसम मलयाली लड़का तलाश कर रहा है तो ये डिजर्विंग लड़का है.’
यह भी पढ़ें- हैरान कर देगा WWE की इस रेसलर का वीडियो, रस्सी की जगह अपनी चोटी से करती हैं Skipping
कुत्ते के लिए कश्मीर से आया रिश्ता
सोशल मीडिया (Social Media) पर इस पोस्ट के वायरल (Viral Post) होने के बाद इस कश्मीर (Kashmir) की रहने वाली एक ट्विटर यूजर Bisma @ali_tenzu ने अपनी पालतू फीमेल डॉग के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी लड़की यहां है, वह कश्मीर से है.'
आपको इस हैंडसम डॉगी का स्टाइल कैसा लगा?