ये `कातिल` बिच्छू है दुनिया का सबसे जहरीला, जहर खरीदने के लिए लोग लुटा देते हैं करोड़ों रुपये
Most Poisonous Scorpion In the World: क्या आप दुनिया के सबसे जहरीले जीव के बारे में जानते हैं, जिसका जहर करोड़ रुपये में बेचा जाता है.
धरती में अमीबा से लेकर व्हेल मछली तक कई किस्म के जीव पाए जाते हैं. सभी जीवों की अपनी खासियत होती है. कुछ ऐसे हैं, जो जहरीले होते हैं. वहीं, कुछ सामान्य होते हैं. मनुष्य हमेशा से जहरीले जीवों से डरता रहा है. क्योंकि अगर ये जीव अपना जहर मनुष्य के अंदर छोड़ दें, तो मौत भी हो सकती है. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे जहरीले जीव के बारे में जानते हैं, जिसका जहर करोड़ रुपये में बेचा जाता है.
इस बिच्छू का जहर बिकता है काफी महंगा
यह जहरीला जीव कोई सांप नहीं, बल्कि बिच्छू है. यह बिच्छू भारत में नहीं पाया जाता है. बल्कि क्यूबा से इसका संबंध है. नीले रंग के इस बिच्छू का जहर काफी महंगा बिकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिच्छू के जहर की कीमत 75 करोड़ रुपए प्रति लीटर है. अगर यह बिच्छू किसी इंसान को डंक मार दे तो कुछ ही सेकंड में उसकी जान भी जा सकती है. वहीं, थाईलैंड में पाए जाने वाले किंग कोबरा सांपों के जहर की कीमत 30 से 32 करोड़ रुपए प्रति लीटर है.
आखिर क्यों है इतना महंगा जहर?
दरअसल, बिच्छू के जहर से 'Vidatox' नाम की दवा बनाई जाती है. जिसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. बताया जाता है कि ये दवाई कैंसर को जड़ से खत्म करने में मदद करती है. इस बिच्छू के जहर में कैंसर एक्टिव सेल्स को रोकने के गुण पाए जाते हैं और इसमें 50 से अधिक यौगिक मौजूद हैं. खास बात है कि इनमें कम की ही पहचान हो पाई है, इसलिए इसे इतना मंहगा बेचा जाता है.
बिच्छू के अलावा सांप के जहर की कीमत है करोड़ों में
बिच्छू के अलावा सांप के जहर की भी कीमत काफी अधिक है. न्यूज वेबसाइट की उस रिपोर्ट में दावा किया गया है, किंग कोबरा की जहर की कीमत करीब 30.3 करोड़ रुपये प्रति लीटर हैं. हालांकि, थाइलैंड में मिलने वाली कोबरा के जहर को इतना मंहगा बेचा जाता है. इस जहर का इस्तेमाल भी पेन किलर और दवाइयों बनाने में किया जाता है.