Viral: 3 करोड़ के घर की हालत देख महिला के उड़ गए होश, जानें क्या है पूरा मामला
Luxurious House: एक महिला को जोरदार झटका (Shocked) तब लगा जब उसने अपने 3 करोड़ रुपये के घर की हालत देखी. अपने सपनों के घर (Dream House) की कंडीशन देखकर उसके होश ही उड़ गए और फिर...
Social Media Viral: लोगों के पैसे कमाने की वजह रोटी, कपड़ा और मकान ही होता है. इन तीन चीजों के लिए ही लोग हर रोज एड़ी चोटी की मेहनत (Hardwork) करते हैं. लेकिन जब कोई ढेर सारे पैसे (Money) लगाकर एक घर खरीदे और फिर उसे कुछ ऐसा दिखाई दे जो उसकी अपेक्षाओं (Expectations) को निराश कर दे तो उसकी कैसी हालत होगी. ऐसा ही कुछ एक महिला के साथ भी हुआ है.
हैरान कर देने वाला मामला
दरअसल एक महिला अपने पार्टनर के साथ घर का रिनोवेशन (Renovation) कराने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थी. लेकिन जब उसे घर के वुडन फ्लोर (Wooden Floor) पर कुछ गड्ढे जैसा दिखाई दिया, तब उसके होश ही उड़ गए. थोड़ी छानबीन करने के बाद कपल (Couple) को पता चला कि ये बड़ा सा गड्ढा एक पूल है.
3 करोड़ रुपये का घर
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस घर की कीमत (Price) लगभग 3 करोड़ रुपये है. 'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कपल अमेरिका में रहता है और इसने ये आलीशान घर एक महीने पहले ही खरीदा था. इतने बड़े स्विमिंग पूल (Swimming Pool) की वजह से दोनों को अपना सामान शिफ्ट करने में काफी दिक्कत भी हुई. 12 फीट का गहरा पूल किसी को भी डरा सकता है, खासकर कि इतने महंगे (Costly) घर में कुछ ऐसा दिखना वाकई में खौफनाक है.
वायरल हो रहा है किस्सा
सोशल मीडिया पर ये किस्सा काफी अटेंशन बटोर रहा है. इस बारे में जब कॉन्ट्रैक्टर (Contractor) से बात की गई तो उसने बताया कि इसे ठीक करने में काफी पैसा लग जाएगा. इसलिए कपल ने फैसला (Decision) किया कि घर की इसी हालत में वो लोग शिफ्ट करेंगे. इस तरह के मामले के बारे में सुनकर काफी लोग हैरान (Shocked) हो रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर