Secret Tunnel Another World Viral Video: आजकल लोग पहाड़ों और सुनसान इलाकों में हाइकिंग करने का शौक बनता जा रहा हैं, और इस दौरान वे उन जगहों पर बनी दिलचस्प चीजों को एक्सप्लोर करते हैं. हाल ही में एक शख्स पहाड़ों पर टहलने गया और उसे अचानक एक पत्थर से बनी झोपड़ी दिखाई दी. जब उसने झोपड़ी के अंदर झांका, तो वहां एक गहरी सुरंग नजर आई. हिम्मत करके उसने सुरंग में उतरने का फैसला किया, और नीचे पहुंचते ही उसे ऐसा अहसास हुआ जैसे वो किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गया हो! इस मजेदार अनुभव को उसने एक वीडियो के रूप में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: अजगर के शिकंजे में फंसा शेर, जंगल के राजा की हालत हुई पतली–देखें वायरल वीडियो
 


पहाड़ पर मिली रहस्यमयी झोपड़ी


इंस्टाग्राम यूजर जॉशुआ मैकार्टनी, जो एक हाइकर हैं और पहाड़ों पर घूमने का शौक रखते हैं, हाल ही में अपने 5 लाख फॉलोअर्स के लिए एक नया वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में जॉशुआ एक पहाड़ पर टहलने गए थे, जहां उन्हें एक पत्थर से बनी झोपड़ी दिखाई दी, जो घर जैसी दिख रही थी. जब उन्होंने झोपड़ी के अंदर जाकर देखा, तो उन्हें वहां एक गहरी सुरंग दिखाई दी, जिसमें लोहे की सीढ़ियां लगी हुई थीं. जैसे ही वह सीढ़ियों से नीचे उतरते हैं, उन्हें एक और सुरंग दिखाई देती है, जो और भी गहराई में जाती है. इस अनोखे अनुभव को उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया, जिससे लोग हैरान हो गए.


ये भी पढ़ें: 400 साल पुराने घर की दीवार के पीछे मिला रहस्यमयी खजाना, देखकर लोगों के उड़ गए होश!


सुरंग के अंदर रास्ते भूलभुलैया की तरह 


जॉशुआ मैकार्टनी जैसे ही सुरंग के नीचे उतरते हैं, उन्हें एक बिल्कुल अलग दुनिया नजर आती है. वहां नहाने के लिए बने बाथरूम, खाली जगहें और कई कमरे थे, जिसका इस्तेमाल शायद किसी चीज की टेस्टिंग के लिए किया जाता होगा, यह सब देखकर जॉशुआ को ऐसा लगा जैसे वह किसी गुप्त स्थान पर पहुंच गए हों, जो शायद दुनिया से छुपा हुआ था. सुरंग के अंदर रास्ते भूलभुलैया की तरह थे, जो उसे डराने लगे. जॉशुआ ने वीडियो में यह सवाल उठाया कि आखिर इस रहस्यमयी जगह का क्या मतलब हो सकता है और यह क्या था? उन्होंने अपने फॉलोअर्स से पूछा कि क्या यह किसी पुरानी प्रयोगशाला या गुप्त सैन्य स्थल का हिस्सा हो सकता है?


 



वीडियो हुआ बंपर वायरल 


जैसे ही जॉशुआ ने इस रहस्यमयी जगह का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, लोगों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया. कई यूजर्स ने कहा कि यह एक एयर रेड बंकर हो सकता है, जो युद्ध के दौरान हवाई हमलों से बचने के लिए बनाया गया था. कुछ ने यह भी सुझाव दिया कि यह एटम बम के हमले से बचने का बंकर हो सकता है. वहीं, कई लोगों का मानना था कि यह एक मिलिट्री बंकर हो सकता है, जो संभवतः क्रोएशिया में स्थित है और जहां सैनिक युद्ध के दौरान छुपकर रहते होंगे इस वीडियो ने काफी ध्यान आकर्षित किया और अब तक इसे 29 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.