Plane Crashed With Tree: दुनियाभर से विमानों में खराबी और उनकी दुर्घटना के वीडियो खूब सामने आते रहते हैं. हाल ही में एक विमान से ऐसा कुछ दृश्य देखने को मिला जिसे देखकर देखने वालों के होश उड़ गए. यह सब तब हुआ जब एक मिनी विमान अचानक एक पेड़ से टकरा गया. जैसे ही वह पेड़ से टकराया वह धड़ाम से वहीं गिरा. प्लेन गिरते है वहां बगल पार्किंग में खड़ी एक कार के बगल जाकर ऐसे पार्क हुआ जैसे पहले से ही खड़ा हो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसने पहले ही अपना संतुलन खो दिया
दरअसल, इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक मिनी प्लेन आसमान से लहराता हुआ तेजी से नीचे गिर रहा है. ऐसा लग रहा है कि इसने पहले ही अपना संतुलन खो दिया है. जैसे ही वह नीचे आया वह पार्किंग एरिया में लगे एक बड़े से पेड़ से टकरा कर खड़ी कारों के बगल में ऐसे गिर जाता है. 


वैसे तो यह प्लेन क्रैश का कोई अकेला उदाहरण तो नहीं है लेकिन यह गिरने के बाद जिस तरह पार्क हुआ है वह देखने लायक है. गनीमत इस बात की रही कि इस प्लेन में सवार किसी भी शख्स को ज्यादा चोट नहीं पहुंची है. एक चीज जरूर सामने आया है कि जिस पेड़ से यह प्लेन टकराया वह  वहीं से टूट गया. यह नहीं पुष्टि हो पाई कि यह कब का है और कहां का है.


वीडियो में दिख रहा है कि पेड़ का ऊपर वाला हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया. क्योंकि प्लेन इतनी तेजी से आकर पेड़ से टकराया कि पेड़ की टहनियां खटखटाकर टूट गईं. यह भी दिख रहा है कि रोड के किनारे बानी पार्किंग में प्लेन आराम से आकर लग गया. हालांकि यह वीडियो कुछ पुराना बताया जा रहा है जो अब फिर वायरल हुआ है.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर