Mumbai Travel Blogger: कपल की प्रेम कहानियां सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं और जब बात विदेशी दुल्हन की हो तो यह और भी रोचक हो जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही प्रेम कहानी वायरल हुई जिसमें मुंबई के एक लड़के ने बेलारूस की एक लड़की से शादी रचाई थी. लेकिन यह हाल ही में चर्चा में तब आई जब उस लड़के को बेलारूस की सरकार की तरफ से पैसे मिले और उनके बच्चे का जन्म हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेलारूस की रहने वाली लीजा
दरअसल, इस लड़के का नाम मिथिलेश है. मिथिलेश मुंबई के रहने वाले हैं और ट्रैवल ब्लॉगर हैं. उनकी शादी बेलारूस की रहने वाली लीजा नामक लड़की से हुई थी. वे दोनों बेलारूस में ही मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथिलेश मार्च 2021 में पहली बार रूस गए थे. वहां उनके किसी दोस्त ने बताया कि वह बेलारूस आ जाए. इसके बाद मिथिलेश बेलारूस पहुंचे और यहीं पर लीजा से उनकी पहली बार मुलाकात हुई. 


मिलने की कहानी भी काफी दिलचस्प
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक दोस्त की जन्‍मदिन की पार्टी में पहली बार लीजा से उनकी मुलाकात हुई. उनके मिलने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. किसी ट्रांसलेटर के सिलसिले में दोनों की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी. बातचीत ट्रांसलेटर के माध्‍यम से होती थी क्योंकि लीजा को रूसी आती थी और मिथिलेश अंग्रेजी जानते थे. 


उन्हें अच्छी-खासी रकम मिली
कई मुलाकातों के बाद उन्‍होंने लीजा को प्रपोज कर दिया और फिर उसी साल दोनों ने शादी कर ली. शादी में दोनों के ही परिवार वाले भी मौजूद थे. इसके बाद मिथिलेश बेलारूस में ही रहने लगे. दो महीने पहले उनके बच्चे का जन्म हुआ. मिथिलेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि बच्चे के जन्म के बाद बेलारूस की सरकार से उन्हें अच्छी-खासी रकम मिली. 


तीन साल तक हर महीने मिलेंगे!
असल में बेलारूस के क़ानून के मुताबिक बच्चे की परवरिश के लिए उसके पैरेंट्स को पैसे दिए जाते हैं. मिथिलेश जब पिता बने तो एक लाख 28 हजार रुपए मिले. इसके बाद उन्हें तीन साल तक 18000 रुपए हर महीने मिलेंगे. फिलहाल उनकी कहानी भारत में जमकर वायरल हुई है और लोग मिथिलेश के सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो कर रहे हैं.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं