Naaz Joshi: 10 की उम्र में गैंगरेप..सड़कों पर मांगी भीख, फिर तय किया इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन तक का सफर
Struggle And Success: नाज जोशी का यह सफर आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने अपनी जान तक दांव पर लगा दिया. नाज ने ऑपरेशन के जरिए अपने जेंडर को बदलवाया था और उसके बाद वो मॉडलिंग की दुनिया में पहुंची थीं. वे चाहती हैं कि उनके जैसी महिलाओं को समाज में सम्मान मिले.
Transgender International Beauty Queen: सफलता तक पहुंचने का सफर कभी आसान नहीं रहता है और बिना मेहनत की सफलता भी शायद किसी काम की नहीं होती. आज संघर्ष और सफलता की एक ऐसी ही कहानी के बारे में जानेंगे जब दस साल की उम्र में गैंगरेप का शिकार हुई और सड़कों पर भीख मांगकर गुजारा करने वाली लड़की ने पूरी दुनिया में अपना परचम लहरा दिया. यह लड़की आगे चलकर भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन बनी.
पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन
दरअसल, बात हो रही है इम्प्रेस अर्थ 2021-22 का खिताब जीतने वाली भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन नाज जोशी की. नाज जोशी की कहानी हाल ही में सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुई तो लोग उनके बारे में सर्च करके जानने की कोशिश करने लगे. असल में नाज जोशी की कहानी किसी को भी प्रेरित कर सकती है और उन्होंने अपने जीवन में संघर्ष उठाया.
घरवालों ने घर से निकाला, गैंगरेप हुआ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नाज जोशी का जन्म दिल्ली में हुआ. नाज शरीर से लड़का थीं लेकिन उनके हावभाव और तौर तरीके लड़कियों जैसे थे. घरवालों को जब पता चला कि नाज ट्रांसजेंडर हैं तो उन्होंने नाज को उनके मामा को सौंप दिया. यहीं से नाज का संघर्ष शुरू हुआ. दस साल की उम्र में खुद नाज के मामा ने अपने शराबी दोस्तों के साथ मिलकर नाज का गैंगरेप किया.
भीख मांगी, मसाज पॉर्लर में काम किया
इसके बाद नाज अस्पताल में पहुंची तो वहां किन्नर समाज के एक शख्स ने उनकी मदद की और अपने साथ ले गया. इसके बाद नाज ने कई जगह नौकरी की, सड़कों पर भीख भी मांगी. बार में काम किया, मसाज पॉर्लर में काम किया. लेकिन इन सबके साथ वे अपनी पढ़ाई भी करती रहीं और कुछ समय बाद उन्होंने फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर लिया.
ऑपरेशन के जरिए जेंडर बदलवाया
आखिरकार नाज नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट हुईं और उन्होंने 2013 में सेक्स चेंज का ऑपरेशन कराया था और उसके बाद मॉडलिंग करियर शुरू किया. फिर उनकी मुलाकात एक फोटोग्राफर से हुई और वो ट्रांसजेंडर सेक्स वर्कर का फोटो शूट करना चाहता था. नाज उसके लिए परफेक्ट थीं. नाज ने दिल्ली की सड़कों पर लड़कियों की तरह सजकर बोल्ड फोटोशूट कराया. इस फोटोशूट के बाद उन्हें एक मैगजीन कवर पर फीचर किया गया.
8 ब्यूटी पीजेंट्स का ताज अपने नाम किया
इसके बाद फिर नाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. नाज जोशी इंडिया की पहली इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर ब्यूटी क्वीन्स बन गईं. नाज ने मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी ब्यूटी पीजेंट का खिताब लगातार 3 बार जीता. इतना ही नहीं नाज ने 8 ब्यूटी पीजेंट्स का ताज अपने नाम किया है. वे भारत की पहली ट्रांसजेंडर इंटरनेशनल ब्यूटी क्वीन हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.