Superstition: Odisha में कुत्ते से कराई गई बच्चों की शादी, जानिए अंधविश्वास की पूरी कहानी
ओडिशा (Odisa) के मयूरभंज (Mayurbhanj) जिले में दो परिवारों ने अपने बच्चों की शादी (Child Marriage) मादा कुत्ते (Bitch) से करा दी है. दरअसल दोनों बच्चों के ऊपर के दांत आने शुरू हो गए थे. यहां हो (Ho) जनजाति में ऊपर के दांत पहले आना `अपशगुन` माना जाता है और ऐसा हो जाने पर कुत्तों से शादी करने की परंपरा है. जानिए पूरा मामला.
नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में बहुत से सामाजिक वर्गों पर आज भी अंधविश्वास (Superstition) हावी है. देश में कई ऐसी परंपराएं हैं, जिन्हें सुन कर या देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब परंपरा देखने को मिली है ओडिसा (Odisha) की हो (Ho) जनजातियों में.
ओडिशा के मयूरभंज जिले में हो (Ho) जनजाति की एक परंपरा भी अंधविश्वास (Superstition) से जुड़ी हुई है. यहां दो बच्चों की शादी (Child Marriage) कुत्ते से कर दी गई. इसके पीछे की वजह बस इतनी थी कि इन बच्चों के ऊपर के दांत पहले आ गए थे.
ओडिशा में प्रचलित है अजीबोगरीब परंपरा
ओडिसा (Odisha) की इस जनजाति में बच्चों के यदि ऊपर के दांत पहले आ जाएं तो उनकी शादी कुत्तों से करवा देने की परंपरा है. ऊपर के दांत पहले आना इस प्रजाति की परंपरा में 'अपशगुन' माना जाता है. यदि किसी लड़के के ऊपर के दांत पहले आएं तो मादा और लड़की हो तो नर पिल्ले के साथ शादी की जाती है.
इस जिले के सुकरौली ब्लॉक (Sukrauli Block) के अंतर्गत आने वाले गम्भरिया गांव में दो परिवारों ने अपने बेटों की शादी एक मादा कुत्ते से कर दी क्योंकि दोनों बच्चों के ऊपर के दांत (Teeth) आने शुरू हो गए थे.
पीढ़ियों से चली आ रही है परंपरा
डेबेन चत्तर और नोरेन पूर्ति ने अपशगुन को दूर करने के लिए इस परंपरा का का पालन किया. इस अजीबोगरीब परंपरा (Weird Superstition) को मकर संक्रांति से शिवरात्रि (Shivratri) के बीच पूरा किया जाता है. इस समुदाय में यह परंपरा कई पीढ़ियों से चल रही है. पूर्ति ने गांव में अपने बेटे का 'विवाह' समारोह आयोजित किया. इसमें दोनों बच्चों को दूल्हा और मादा कुत्ते को दुल्हन के रूप में ट्रीट किया गया.
इस समारोह में गांव के अन्य लोग भी शामिल हुए थे. इतना ही नहीं, इस विवाह को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें- बिल्ली को केकड़े से पंगा लेना पड़ा भारी, Viral Video देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी
जागरूक करने के लिए पुलिस उठाएगी कदम
मयूरभंज के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि क्षेत्र में जागरूकता फैलाने के लिए कदम उठाएंगे. गौरतलब है कि ओडिशा के कुछ समुदायों में कुत्ते के अलावा पेड़ से शादी कराने की भी परंपरा है. इतना ही नहीं, ये क्षेत्र अपनी कई अजीबोगरीब परंपराओं (Weird Superstitions) के लिए समय-समय पर चर्चा में रहता है.
ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV