Most Popular Indian Superstitions: क्या आप भी इन 21 अंधविश्वासों को मानते हैं?
Advertisement
trendingNow1825851

Most Popular Indian Superstitions: क्या आप भी इन 21 अंधविश्वासों को मानते हैं?

कश्मीर (Kashmir) से लेकर कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक अंधविश्वासों (Superstitions) की एक लंबी लिस्ट है. मन-बेमन ज्यादातर लोग इन्हें मानते ही हैं. अंधविश्वास से भरी इतनी बातें हम बचपन से सुन रहे हैं कि अब तो उनमें से कई सच ही लगने लगी हैं. जानिए सबसे लोकप्रिय अंधविश्वासों (Most Popular Indian Superstitions) के बारे में.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: आप सभी ने अपने परिवार में कुछ अजीबोगरीब बातें जरूर सुनी होंगी, जिनका कोई औचित्य न होने पर भी उन पर खूब विश्वास किया जाता है. खासकर घर की बुजुर्ग औरतों से आपको घर से बाहर निकलते वक्त कुछ हिदायतें जरूर मिलती होंगी. दरअसल ये वही हिदायतें होती हैं, जो उन्हें बताई गई थीं. हमारे देश में अंधविश्वासों (Superstitions) की कमी नहीं है.

  1. भारत में बेहद लोकप्रिय हैं कुछ खास अंधविश्वास
  2. काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो उस रास्ते से गुजरना अशुभ मानते हैं
  3. खुली छत पर रात में सफेद कपड़े सुखाने से हो सकता है बुरा

कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक अंधविश्वासों की एक लंबी लिस्ट है, जिन्हें मन-बेमन हम भी मानते हैं. यह सच है कि अंधविश्वास से भरी इतनी बातें हम बचपन से सुन रहे हैं कि अब तो उनमें से कई हमें सच भी लगने लगी हैं. जानिए भारत के कुछ ऐसे लोकप्रिय अंधविश्वासों (Most Popular Indian Superstitions) के बारे में, जिन पर ज्यादातर लोग यकीन करते हैं.

क्या आप भी मानते हैं ये अंधविश्वास?

हम सभी बचपन से किसी न किसी अंधविश्वास (Superstition) के साथ ही बड़े हुए हैं. ये मान्यताएं बिल्कुल निराधार होती हैं लेकिन हम फिर भी ताउम्र इन्हें फॉलो करते हैं. एक निश्चित समय के बाद ये हमारी आदत में शुमार हो जाती हैं.

1 - काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो उस रास्ते से नहीं गुजरते हैं.

2 - खुले बाल लेकर बरगद के पेड़ के नीचे से बिल्कुल नहीं निकलना चाहिए. रात को बाल खोलकर मत रखो, इससे बुरी आत्माओं का हम पर बुरा असर पड़ता है.

3 - खुली छत पर रात में सफेद कपड़े नहीं सुखाओ. उन पर निगेटिव एनर्जी आ जाती है.

4 - अगर जूते एक के ऊपर एक रखे हुए हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द कहीं घूमने जाएंगी.

यह भी पढ़ें- इस मंदिर के पत्थरों को थपथपाने पर आती है डमरू की आवाज, जानिए क्या है रहस्य!

5 - हफ्ते के सातों दिन में से जिस दिन आपका जन्म हुआ है, उस दिन नाखून काटने से उम्र घट जाती है.

6 - अगर आपके जूते एक-दूसरे के ऊपर उल्टे पड़े हुए हैं तो इसका मतलब है कि आपका किसी से भयानक झगड़ा होने वाला है.

7 - रात को कुत्ते का अजीब और तेज आवाजें निकालने का मतलब होता है कि आस-पास कोई बुरी आत्मा है या फिर किसी की मौत होने वाली है.

8 - जिस घर में किसी की मौत हुई हो और कुछ समय बाद उस घर में कोई महिला प्रेग्नेंट हो जाए तो कहते हैं कि वही व्यक्ति दोबारा जन्म ले रहा है.

9 - अगर आपके बाएं हाथ में खुजली हो रही है तो आपको पैसे मिलने वाले हैं और अगर दाएं हाथ में खुजली हो रही है तो आप पैसे खर्च करने वाले हैं.

10 - किसी के अंतिम संस्कार से आकर तुरंत नहा लेना चाहिए. ऐसा न करने से आप पर बुरी आत्मा का असर हो सकता है.

11 - जिस खाने पर पैर लग गया हो. उसे न खाएं. ऐसा करने से आपके ससुराल वाले आपके मायके से दूर होंगे.

ये भी पढ़ें - Most Romantic Zodiac Signs: अब राशि से खुलेगा Romance का राज, Partner की राशि से जानिए उनका हाल

12 - हफ्ते के कुछ खास दिनों में नॉनवेज नहीं खाना चाहिए.

13 - अगर आपके घर के आस-पास उल्लू बैठा दिखा है तो मतलब है कि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है.

14 - अगर आप किन्नरों को पैसे नहीं देते हैं तो आपके साथ कुछ न कुछ गलत हो सकता है. घर में शादी हो या किसी बच्चे का जन्म हो तो किन्नरों को पैसे देना शुभ होता है.

15 - नींबू-मिर्ची से नजर उतारना या बच्चे के बिस्तर के पास रखना और बच्चे को काला टीका लगाने से किसी की नजर नहीं लगती.

16 - शादी में दिए जाने वाले नेग के साथ एक रुपया देने से शगुन होता है यानी जिसे ये पैसे दिए जाते हैं, उसके साथ सब अच्छा होता है.

17 - जिस काम में 3 और 13 नंबर आते हों, वे बिल्कुल न करें. किसी शुभ काम में 3 और 13 की संख्या में लोगों को शामिल नहीं किया जाता है. 

18 - पीरियड के दौरान अचार नहीं छूना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से अचार खराब हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- योनि कुण्ड की पूजा कर अपनी शक्ति बढ़ाते हैं अघोरी, जानिए इस शक्तिपीठ का रहस्य

19 - हिचकी आने का मतलब है कि कोई आपको याद कर रहा है.

20 - कोई घर से बाहर जा रहा हो तो छींकना नहीं चाहिए. इससे उस व्यक्ति के साथ बुरा होने का डर रहता है, जो घर से बाहर जा रहा है.

21 - घर में आईना का टूटना अशुभ होता है. आईना टूटने का मतलब है कि कोई अनहोनी होने वाली है.

लाइफस्टाइल से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news