Social Media Viral: सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं. लेकिन कई बार हमें कुछ ऐसी फोटोज (Photos) दिख जाती हैं जिनकी खूबसूरती देखकर हमें लगता है कि इन फोटोज में एडिटिंग (Editing) की गई है. चीन के एक पेड़ की तस्वीर देखकर भी आपको कुछ ऐसा ही लगने वाला है. इस पेड़ का नाम है जिन्को बाइलोबा (Ginkgo). इस पेड़ को दुनिया के सबसे पुराने पेड़ों में गिना जाता है. आपने भी शायद ही कभी इतना खूबसूरत पेड़ देखा होगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया का सबसे पुराना पेड़!


चीन के कल्चर (Culture) में जिन्को बाइलोबा को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है, फिर चाहे बात औषधियों की हो या आध्यात्मिकता (Spirituality) की. ये पेड़ खूबसूरत होने के साथ-साथ बहुत सी बीमारियों को ठीक करने में भी कारगर साबित हो सकता है. इस फोटो को देखकर ऐसा लगेगा कि ये पेड़ किसी स्वर्ग (Heaven) में मौजूद है. पहले आप भी इस पेड़ की फोटो को देखें...


 


बेहद खूबसूरत है फोटो


इस फोटो को देखकर आप खुद ही समझ गए होंगे कि इस पेड़ (Tree) की तुलना स्वर्ग के किसी पेड़ से क्यों की गई. ये पेड़ ब्लड डिसऑर्डर्स में मदद करने से लेकर दिमाग को तेज करने तक, कई तरह के काम कर सकता है. ऐसा कहा जाता है कि चीन में पाए जाने वाले ये पेड़ डायनासॉरस (Dinosaur) के जमाने से पाए जाते हैं. आपको बता दें कि इस पेड़ को मेडेनहेयर और लिविंग फॉसिल के नाम से भी जाना जाता है.  


होते हैं कई फायदे 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन्को बाइलोबा आपकी बॉडी और दिमाग की सेहत के साथ-साथ स्किन (Skin) की सेहत का भी ख्याल रखता है. इस पेड़ की फोटो को देखकर ज्यादातर लोगों को इसकी तस्वीर नकली या फिर ऐनिमेटेड (Animated) लगती है, लेकिन आपको बता दें कि ये पेड़ वाकई में अस्तित्व में है.  


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर