Optical Illusion Image: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी चीजें वायरल होती रहती हैं, जिसे पढ़कर आपका दिमाग घूम जाता है. इन्हीं में से ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें भी होती हैं, जिनमें कोई ऐसी चीज छिपी होती है, जिसे आप खुली आंखों से देख नहीं सकते. ऐसी तस्वीरों को डिकोड करने से आंखों के साथ ही दिमाग की भी अच्छी खासी एक्सरसाइज हो जाती है. आज हम भी ऑप्टिकल इल्यूजन वाला ऐसा ही एक चैलेंज लेकर आए हैं. इस चैलेंज को पूरा करने के लिए आपको केवल 5 सेकंड मिलेंगे. तो क्या आप इस चैलेंज को पूरा करने के लिए तैयार हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्तियों के बीच छिपी हुई है चिड़िया


आपकी आंखों के सामने एक तस्वीर है. इस तस्वीर में पेड़ की टहनियों पर हरे-पीले रंग की कई सारी पत्तियां नजर आ रही होंगी. जब आप सरसरी नजर से देखेंगे तो वहां पर आपको केवल पत्तियां ही लगी हुई दिखाई देंगी लेकिन ऐसा नहीं है. असल में उन्हीं पत्तियों (Optical Illusion Challenge) के बीच में एक चिड़िया भी छुपी हुई है. आपको सामने चुनौती है कि आप 5 सेकंड के अंदर इस चिड़िया को ढूंढ निकालें. अगर आप ऐसा करने में सफल रहे तो खुद को जीनियस कह सकेंगे. 


क्या आपने पूरा कर लिया है चैलेंज?


उम्मीद है कि आपमें से कई लोगों ने इस चैलेंज को पूरा कर लिया होगा और पत्तियों (Optical Illusion Challenge) के बीच छिपी उस चिड़िया को ढूंढ लिया होगा. अगर आप अब तक उस चिड़िया को ढूंढ नहीं पाए हैं तो घबराने की बात नहीं है. हम आपको उस चिड़िया का हिंट देने जा रहे हैं, जिसके बाद आप उस चिड़िया को आसानी से ढूंढ पाएंगे.



काफी रोमांचक रहा होगा चैलेंज!


आप दाहिनी ओर ध्यान से देखें. पत्तियों के बीच में वह चिड़िया छिपी हुई है. उस चिड़िया और पत्तियों का रंग चूंकि एक जैसा है, इसलिए वह पहली बार में नजर नहीं आ रही है. लेकिन गहराई से देखने पर वह चिड़िया आसानी से दिख रही है. तो कैसा रहा ये चैलेंज (Optical Illusion Challenge). उम्मीद है कि ये चैलेंज आपके लिए काफी रोमांचक रहा होगा.