Fashion: इस महिला ने 100 दिन तक लगातार पहना एक ही आउटफिट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

आप किसी भी आउटफिट को 1 या 2 दिन ही रिपीट करते होंगे लेकिन एक महिला ने लगातार 100 दिनों तक एक ही ड्रेस पहन कर अजीबोगरीब रिकॉर्ड (Weird Record) बनाया है. इसके पीछे की वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sat, 09 Jan 2021-1:27 pm,
1/4

महिला ने बनाया फैशन का अजीबोगरीब रिकॉर्ड

जहां एक तरफ फैशन के क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहे हैं, वहीं एक महिला ने खुद को लेटेस्ट फैशन से बिल्कुल दूर कर लिया है. बोस्टन (Boston) में रहने वाली सारा रॉबिंस-कोल (Sarah Robbins-Cole) ने अपनी एक ही ब्लैक ड्रेस (Black Dress) 100 दिनों तक लगातार पहनी है. ऐसा करके उन्होंने फैशन का बेहद अजीबोगरीब रिकॉर्ड (Weird Record) सेट कर लिया है.

2/4

100 दिनों तक पहनी एक ही ड्रेस

द मिरर (The Mirror) की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजी से बढ़ते हुए फैशन के बिना रहने और अपने जीवन को सादा ढंग से जीने के लिए सारा रॉबिंस-कोल ने पिछले साल सितंबर में 100 डे ड्रेस चैलेंज (100 Days Dress Challenge) लिया था और लगातार 3 महीने से ज्यादा समय तक हर दिन एक ही ड्रेस पहनी थी. यह काली ड्रेस मेरिनो ऊन (Merino Wool Dress) से बनी थी.

3/4

अजीबोगरीब चैलेंज की यह थी वजह

सारा ने ऑफिस जाने के लिए रोवेना स्विंग ड्रेस (Rowena Swing Dress) पहनी थी. उन्होंने इसी ड्रेस को चर्च में भी पहना. यहां तक कि क्रिसमस पर भी उन्होंने यही ड्रेस (Christmas Dress) पहनी थी. उन्होंने जरूरत के अनुसार रंगीन जैकेट, स्कार्फ और स्कर्ट को इस ड्रेस के साथ पेयर किया था.

4/4

सोशल मीडिया पर रोजाना शेयर की फोटो

100 दिनों तक उन्होंने अपने ड्रेसिंग स्टाइल को रोजाना इंस्टाग्राम पर लोगों के साथ शेयर किया और साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने यह चैलेंज क्यों लिया है. उन्होंने बताया कि 100 दिनों तक सिर्फ एक ड्रेस पहनना एक सबक है, जिसकी हमें जरूरत है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link