Railway Platform पर पुलिसवाले ने कर दिया ऐसा काम, लोग बोले- शर्म आनी चाहिए; देखें वीडियो
People Sleeping On Railway Platform: सोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह रेलवे प्लेटफॉर्म पर सो रहे यात्रियों पर पानी डाल रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स की इस वीडियो पर धड़ाधड़ प्रतिक्रिया आ रही है. जानिए क्या है पूरा मामला?
Policeman Pouring Water On People: रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म कई यात्री सो रहे थे कि इस बीच एक पुलिसवाले ने सो रहे यात्रियों को जगाने के लिए उन पर बोतल से पानी डालाना शुरू कर दिया. पानी पड़ते ही यात्री नींद से उठ गए. इसी मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह वायरल वीडियो पुणे का है. जैसे ही सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान इस पर गया, उन्होंने पुलिस वाले की खूब निंदा की. पुणे के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) इंदू दुबे का ध्यान भी इस वीडियो पर गया, जिस पर उन्होंने बेहद अफसोस जताया है.
डिविजनल रेलवे मैनेजर ने जताया दुख
देखते ही देखते वायरल पुलिस वाले का ये वीडियो हो गया. सो रहे यात्रियों पर पानी डालता हुआ जवान सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) से है. यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में 'RIP मानवता' लिखा है. शेयर करने के चंद मिनटों बाद ही वीडियो ने अन्य यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा. इंदू दुबे ने कहा कि किसी के प्लेटफॉर्म पर सोने से दूसरों यात्री को परेशानी होती है. हालांकि, इंदू दुबे ने ये भी माना कि वहां यात्रियों के साथ जो बरताव किया गया, वो भी ठीक नहीं था. उन्होंने बताया कि विभाग से जुड़े कर्मचारियों को इस बात की हिदायत दी गई है कि यात्रियों के साथ सम्मान और शालीनता से पेश आएं.
ऐसा रहा सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो को अब तक करीब 4 मिलियन बार देखा जा चुका है. वहीं इसे 4 हजार से अधिक बार रिट्वीट भी किया जा चुका है. 14 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है. एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिर क्यों पैसेंजर और RPF के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जब ट्रेनें ही लेट चल रही हैं. वहीं, एक दूसरे शख्स ने सुझाव दिया कि सरकार को और वेटिंग रूम बनाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'इस पुलिसवाले को शर्म आनी चाहिए!'