Money To Hugs People: आपने तमाम तरह की थेरेपी के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कडल थेरेपी के बारे में सुना है, यह एक ऐसी थेरेपी होती है जिसमें आप को गले लगाया जाता है और आप को सुकून पहुंचाया जाता है. आइए एक ऐसी महिला के बारे में समझते हैं जो लोगों के साथ कडल थेरेपी करती है. यह महिला लोगों को गले लगाती है और उससे पैसे कमाती है. इतना ही नहीं वह इसी पेशे में है और बकायदा इसका कोर्स किया हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला का नाम मिसी रॉबिन्सन है. यह ऑस्ट्रेलिया के एक शहर की रहने वाली है और यह महिला लोगों को ‘प्यार की झप्पी’ देकर यानी उन्हें गले लगाकर अच्छा खासा पैसा रही है. महिला की इस नौकरी को प्रोफेशनल कडलर के नाम से जाना जाता है. इस नौकरी की खास बात ये है कि लोग प्रोफेशनल कडलर के पास प्यार और सुकून पाने के लिए आते हैं और इसके बदले में वे पैसे देते हैं. 


यह महिला अकेलेपन के शिकार और परेशान लोगों को गले लगाकर उनकी परेशानियों को सुनती है और इस तरह से उनके तनाव को दूर करने में मदद करती है. उसने कडलिंग के लिए सेशन और टाइमिंग भी बना रखी है. इस काम के बदले वह लोगों से एक सेशन के करीब 8 हजार रुपए लेती हैं. 


असल में यह महिला एक मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट और लाइसेंस कडल थेरेपिस्ट है. उन्हें कडल थेरेपी ऑस्ट्रेलिया के जरिए सर्टिफाइड किया जा चुका है. वे एक घंटे गले लगाने के सेशन के लिए 150 डॉलर (करीब 12 हजार रुपए) फीस लेती हैं.